सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है।”
उन्होंने कहा, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करने वालों की मंशा सही होगी। सत्तासीन सरकारें ही जब धोखाधड़ी, घपलों-घोटालों से संविधान और संविधान द्वारा दिये गये अधिकारों के साथ खिलवाड़ करेंगी तो जनता को सड़कों पर उतरना ही होगा। जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं।”
भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस
उधर, प्रशासन इस बंद को लेकर काफी चौकसी बरत रहा है और संवेदनशील जिलों मे अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सरकार की तरफ से प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कई जगह जिलाधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी तरह की हिंसा ना हो और ये प्रदर्शन शांतिपूर्वक निपट जाए।क्या है भारत बंद के पीछे की वजह?
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आरक्षण नीतियों के लाभों से अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के भीतर ‘क्रीमी लेयर’ को परिभाषित करने की आवश्यकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो वास्तव में जरूरतमंद हैं वे लाभ उठा सकें बजाय उन लोगों के जो पहले ही प्रगति कर चुके हैं। भारत बंद से संबंधित और भी खबरें… Bharat Bandh 21 August 2024: आज भारत बंद का ऐलान, जानें हॉस्पिटल और बाजार से जुड़ी ये खास बातें Bharat Bandh on 21 August: यूपी समेत पूरे देशभर में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में पुलिस फोर्स पूरे प्रदेश पर नजर रखेगी। यहां पढ़िए पूरी खबर…
Bharat Bandh 2024: आरक्षण को लेकर भारत बंद आज, बसपा, असपा, सपा हुई एकजुट, प्रशासन अलर्ट आरक्षण में उप वर्गीकरण के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान बसपा की ओर से किया गया है लेकिन अब सपा और असपा समेत भीम आर्मी भी इस आंदोलन में कूद पड़ी है। यहां पढ़िए पूरी खबर…
Bharat Bandh August 21: यूपी के कई जिलों में भारत बंद का बड़ा असर, सड़कों पर उतरे लोग, हाई अलर्ट पर पुलिस Bharat Bandh on 21 August: यूपी समेत पूरे देशभर में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसका असर यूपी के कई जिलों में दिखने लगा है। यहां पढ़िए पूरी खबर…