ये भी पढ़ें- पीएम मोदी और सीएम योगी के आने से पहले अफसरों की बुलाई गई आपात बैठक, इस महिला अधिकारी ने दिए निर्देश अखिलेश ने किया ट्वीट- अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अखिलेश यादव ने कई बिंदुओं को अंकित करते हुए लिखा कि चलिए प्रण लें कि हम फिर से कभी भी (#NeverAgain)-
– बैंक से रुपए निकालने के लिए लाइन में खड़े लोगों को मरने नहीं देंगे – 15 लाख रुपए खाते में आने के झूठे वादे में नहीं फसेंगे – किसानों को आत्महत्या नहीं करने देंगे
– लोगों को उनकी मान्यताओं के लिए कभी नहीं मरने देंगे – ढाई आदमी को खुद पर शासन नहीं करने देंगे ये भी पढ़ें- लाखों राज्य कर्माचारियों को हाईकोर्ट का तगड़ा झटका, महा हड़ताल अवैध घोषित, यूपी सरकार को सख्त एक्शन लेने के दिए निर्देश
अखिलेश यादव का खुला पत्र- हाल ही में अखिलेश यादव ने देशवासियों के नाम एक खुला पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा ही आह्वान किया था। अखिलेश ने पत्र में सीबीआई, आईएएस, आईपीएस और अन्य राष्ट्रीय संस्थाएं को अपने ऊपर हो रहे राजनीतिक हमलों का जवाब देने व विरोध करने करने की अपील की था। साथ ही लोगों से उन्हीं को वोट देने के लिए कहा जो उनका प्रतिनिधित्व ठीक तरह से कर सकें।