लखनऊ

UP Budget 2021-22 पर बोले अजय लल्लू, बजट पेपरलेस है और सरकार सेंसलेस है

UP Budget 2021-22 पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने निशाना साधा है

लखनऊFeb 22, 2021 / 02:59 pm

Hariom Dwivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहाकि बजट पेपरलेस है और सरकार सेंसलेस है। योगी सरकार के पांचवें बजट पर ट्वीट करते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न लघु उद्योग को समर्थन, न किसान के बर्बाद फसल की बात, न गन्ना भुगतान पर स्पष्टता। नौजवानों के रोजगार पर निजी क्षेत्र का पहरा। बुंदेलखंड के किसान आत्महत्याओं पर चुप्पी। अंत में लिखा, अपना राग, अपनी डफली। आज के बजट की यही सच्चाई है।
इससे पहले एक और ट्वीट में अजय कुमार लल्लू ने कहा कि डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस में भाजपा सरकार के लूट के खिलाफ लखनऊ स्थित आवास से विधानसभा तक साईकिल यात्रा। उन्होंने लिखा, तेल में लूट बंद करो। महंगाई कम करो। भाजपा सरकार शर्म करो।
योगी का पांचवां बजट
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार ने सोमवार को अपने इस कार्यकाल का अंतिम और पांचवां बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 5.50 लाख करोड़ का बजट पेश कर अब तक सबसे बड़ा बजट पेश किया है।
यह भी पढ़ें

UP Budget 2021-22 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को 100 करोड़ रुपए, जानें- बजट में किसे क्या मिला



Hindi News / Lucknow / UP Budget 2021-22 पर बोले अजय लल्लू, बजट पेपरलेस है और सरकार सेंसलेस है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.