script  ICSE Results : चंद्रांश राय ,आदर्श और वैभव ने किया लखनऊ का नाम रोशन  | Aadarsh in 12th and Vaibhav in 10th were toppers in Rani Laxmibai College | Patrika News
लखनऊ

  ICSE Results : चंद्रांश राय ,आदर्श और वैभव ने किया लखनऊ का नाम रोशन 

आईएससी में 97.94 और आईसीएसई में 99.14 प्रतिशत गया रिजल्ट, लखनऊ के मेधावियों ने बनाया रिकार्ड साथ ही 10वीं में चंद्रांश ने 99.80 फीसदी अंक हासिल कर सबको पीछे छोड़ा।

लखनऊMay 07, 2024 / 01:18 pm

Ritesh Singh

Indian School Certificate
इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) यानी कक्षा 12वीं और आईसीएसई यानी 10वीं परीक्षा परिणामों में रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 विकास नगर शाखा के मेधावियों ने इस वर्ष भी सफलता का परचम लहराया। 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 76 स्टूडेंट्स में 4 मेधावियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की।
ICSE
 

94.75 प्रतिशत अंक हासिल कर आदर्श दुबे ने प्रथम, शुभ सोनी ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, मोहित सिंह बेडवाल ने 91.25 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय व यश गुप्ता ने 90.25 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ स्थान हासिल किया। 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यालय के 106 छात्रों में से 21 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ सफलता हासिल की। 
ICSE
97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर वैभव कश्यप ने प्रथम, आदित्य कुमार शर्मा, आर्यन द्विवेदी ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, प्रथम गुप्ता ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के संस्थापक जयपाल सिंह, प्रिंसिपल रीता मेहरोत्रा व टीचर्स ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी।
ICSE

10वीं में चंद्रांश ने 99.80 फीसदी अंक हासिल कर सबको पीछे छोड़ा

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आईसीएसई) हाईस्कूल व इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आईएससी) इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया। आईएससी में इस बार 97.94 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जबकि, आईसीएसई में 99.14 रिजल्ट रहा। हर बार की तरह इस बार छात्राओं के पास होने का प्रतिशत छात्रों से ज्यादा रहा। बोर्ड ने पहली बार अपने रिजल्ट के समय में परिवर्तन किया है। अभी तक रिजल्ट दोपहर 3 बजे जारी होता था लेकिन, इस बार सुबह 11 बजे ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।
ICSE

 इस बार कॉन्सिल ने मेरिट नहीं जारी की। ऐसे में टॉपर को लेकर स्कूल अपने-अपने दावे कर रहे हैं। आईसीएसई 10वीं में लखनऊ के चंद्रांश राय ने 99.80 अंक हासिल कर जिले, स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। सीएमएस महानगर शाखा के छात्र चंद्रांश राय को 500 में 499 अंक मिले हैं। स्कूल का दावा है कि चंद्रांश को लखनऊ में सबसे अधिक अंक मिले हैं। जबकि, इंटर में कनिष्का मित्तल, अर्चिता सिंह, सारिया खान ने संयुक्त रूप से 99.75 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं। वहीं सीएमएस महानगर की यशी गिरी ने 10वीं में 98.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। इसके अलावा एलपीएस राजाजीपुरम के दो विद्यार्थियों को भी 99.40 प्रतिशत अंक मिले हैं।
ICSE

इन्होंने बढ़ाया जिले का मान

सीएमएस के पांच विद्यार्थियों को 99.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। इनमें आनंदनगर की काव्या बिष्ट को 99.60 प्रतिशत, सीएमएस गोमतीनगर की भार्गवी सिंह को 99.60 प्रतिशत, सीएमएस गोमतीनगर के चिनमय कृष्णा को 99.60, सीएमएस महानगर के ईशांत अग्रवाल को 99.60 प्रतिशत और सीएमएस राजाजीपुरम के मो. अयान को 99.60 प्रतिशत अंक शामिल हैं। सीएमएस के अन्य 12 विद्यार्थियों को 99.40 फीसदी अंक मिले हैं। इसके अलावा सीएमएस महानगर की यशी गिरी ने 10वीं में 98.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया है। इसके अलावा एलपीएस राजाजीपुरम के दो विद्यार्थियों को भी 99.40 प्रतिशत अंक मिले हैं।

Hindi News/ Lucknow /   ICSE Results : चंद्रांश राय ,आदर्श और वैभव ने किया लखनऊ का नाम रोशन 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो