scriptनार्दन रेलवे के जसनजोत सिंह व वेस्टर्न रेलवे के अभिषेक एन.शेट्टी ने बनाया नया मीट रिकार्ड | Patrika News
लखनऊ

नार्दन रेलवे के जसनजोत सिंह व वेस्टर्न रेलवे के अभिषेक एन.शेट्टी ने बनाया नया मीट रिकार्ड

मेजबान के लिए रंजीत पटेल ने 10000 मी.दौड़ में जीता स्वर्ण

लखनऊAug 18, 2018 / 08:58 pm

Mahendra Pratap

 84th ALL INDIA  CHAMPIONSH
1/5

इस चैंपियनशिप में मेजबान के लिए पुरूष 10000 मी.दौड़ में नार्थ ईस्टर्न रेलवे के रंजीत पटेल ने स्वर्ण जबकि इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में मेजबान की मंजू यादव ने रजत पदक जीता। पुरूष 400 मीटर बाधा दौड़ में जसनजोत सिंह ने 50.70 सेकेेंड का समय निकालते हुए नया मीट रिकार्ड बनाया। जसनजोत सिंह ने वेस्टर्न रेलवे के जितिन पाल द्वारा 2014 में बनाए गए 50.75 सेकेंड के मीट रिकार्ड को तोड़ा।

 84th ALL INDIA  CHAMPIONSH
2/5

इस स्पर्धा में नार्थ ईस्ट रेलवे के अमित कुमार सिंह 51.38 सेकेंड के समय के साथ रजत व साउथ वेस्टर्न रेलवे के जगदीश 52.79 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक के हकदार बने। पुरूष डेकाथलान में स्वर्ण पदक विजेता वेस्टर्न रेलवे के अभिषेक एन.शेट्टी ने 7090 ंअंक जुटाकर स्वर्ण पदक जीता और नया मीट रिकार्ड बनाया। उन्होंने रामनिवास (नार्थ वेस्टर्न रेलवे, 7001 अंक, 2009) का रिकार्ड तोड़ा। साउथ वेस्टर्न रेलवे के सुरेंद्र कुमार ने 6716 अंक के साथ रजत पदक जबकि साउदर्न रेलवे के वीवी रनीश ने 4808 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

 84th ALL INDIA  CHAMPIONSH
3/5

पुरूष 10000 मी.दौड़ में नार्थ ईस्टर्न रेलवे के रंजीत पटेल ने 30ः47.55 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण जीता। नादर्न रेलवे के रतिराम सैनी ने 30ः59.58 के समय के साथ रजत व नार्थ सेंट्रल रेलवे के वासुदेव निषाद ने 31ः28.82 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। इसी स्पर्धा के महिला वर्ग में सेंट्रल रेलवे की स्वाति गडवे स्वर्ण पदक की हकदार बनी। नार्थ ईस्टर्न रेलवे की मंजू यादव को रजत व डीएलडब्लू की सुधा पाल को कांस्य पदक मिला। पुरूष पोल वाल्ट में वेस्टर्न रेलवे के जी.प्रीथ ने स्वर्ण पदक जीता। दक्षिण रेलवे के केपी बिमिन ने रजत व साउथ वेस्टर्न रेलवे के बिनेश जैकब ने कांस्य पदक जीता। महिला हैमर थ्रो में आरडीएसओ की गंुजन सिंह ने 59.39 मी. थ्रो करते हुए स्वर्ण पदक जीता। डीएलडब्लू की ज्योति ने 57.99 मी. थ्रो के साथ रजत व नार्थ वेस्ट रेलवे की पूनम देवी ने 57.81 मी. थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में साउथ सेंट्रल रेलवे की अर्पिता 58.57 सेकेंड का समय निकालते हुए प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक की हकदार बनी। नार्थ वेस्ट रेलवे की अंजू ने 58.66 सेकेंड का समय निकालकर रजत व ईस्टर्न रेलवे की तियाशा समद्दर ने 58.91 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक जीता। पुरूष डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक आईसीएफ के वरूण मिश्रा ने 53.01 मीटर थ्रो करके जीता। वेस्टर्न रेलवे के करन सिंह को 51.36 मी.थ्रो के साथ रजत व नार्थ वेस्टर्न रेलवे के करन सिंह को 49.24 मी.थ्रो के साथ कांस्य पदक मिला।

 84th ALL INDIA  CHAMPIONSH
4/5

पुरूष हाई जम्प में नार्थ वेस्टर्न रेलवे के सिद्धार्थ यादव ने स्वर्ण पदक जीता। वेस्टर्न रेलवे के अजय कुमार को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। साउथ वेस्टर्न रेलवे के जेस संदेश को कांस्य पदक मिला। महिला 4 गुण 100 मीटर रिले रेस का स्वर्ण ईस्टर्न रेलवे ए की टीम ने 47.32 के समय के साथ जीता। सेंट्रल रेलवे की ए टीम को 47.67 के समय के साथ रजत व वेस्टर्न रेलवे की ए टीम को 47.77 के समय के साथ कांस्य पदक मिला। पुरूष 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में आईसीएफ ए ने स्वर्ण, साउथ सेंट्रल रेलवे ए ने रजत व नादर्न रेलवे ए ने कांस्य पदक जीता।

 84th ALL INDIA  CHAMPIONSH
5/5

पुरूष 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में आईसीएफ ए ने स्वर्ण, साउथ सेंट्रल रेलवे ए ने रजत व नादर्न रेलवे ए ने कांस्य पदक जीता। महिला ट्रिपल जम्प में ईस्टर्न रेलवे की भैरवी राय ने स्वर्ण जीता जबकि साउथ सेंट्रल रेलवे की कार्तिका को रजत व वेस्टर्न रेलवे की आर.मैथ्यू ने कांस्य पदक जीता। महिला जेवलिन थ्रो में डीएमडब्लू पटियाला की अन्नू रानी ने स्वर्ण पदक जीता। नार्थ वेस्टर्न रेलवे की शर्मिला कुमारी को रजत व वेस्टर्न रेलवे की रश्मि के को कांस्य पदक मिला। महिला शॉॅटपट में साउथ वेस्टर्न रेलवे की पी.उमा ने स्वर्ण पदक जीता। नादर्न रेलवे की नवजीत कौर को रजत व डीएमडब्लू पटियाला की कमलजीत कौर को कांस्य पदक मिला। प्रतियोगिता में पीके अग्रवाल (महासचिव, पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ) ने दूसरे दिन के पदक विजेताओं को पुरस्कृत किया। इनके अलावा अर्जुन अवार्डी विजय सिंह चौहान, शक्ति सिंह, गुलाब चंद, जेजे शोभा, वीरेंद्र पूनिया ने भी पदक विजेताओं का हौसला बढ़ाया।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / नार्दन रेलवे के जसनजोत सिंह व वेस्टर्न रेलवे के अभिषेक एन.शेट्टी ने बनाया नया मीट रिकार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.