bell-icon-header
लखनऊ

लखनऊ में 31 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि, तेजी से बढ़ रहा डेंगू

जैसे – जैसे ठंडक बढ़ रही है वैसे – वैसे कई बीमारिया भी बढ़ रही, लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है।

लखनऊNov 18, 2023 / 10:15 am

Ritesh Singh

लखनऊ में बढ़ रहे मरीज

लखनऊ में 31 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गयी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 1298 घरों एवं आसपास सर्वेक्षण में किसी घर में मच्छर जनित स्थितियां नहीं मिलीं।
इन क्षेत्रों में मिले मरीज
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन 31 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गयी, इनमें अलीगंज – 4, चन्दरनगर-5, सरोजनी नगर -5, इन्दिरा नगर – 5, चिनहट – 3, एनके रोड – 1, सिल्वर जुबली – 3, टूडियागंज-2, कैसरबाग क्षेत्र में तीन मरीज रहने वाले हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने दी जानकारी

इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों ने लोगों को घर के आसपास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोंछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने की सलाह दी।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में 31 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि, तेजी से बढ़ रहा डेंगू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.