67 सीटों पर बीजेपी और 5 पर जीती सपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जानें- पूरा अपडेट
मुख्यमंत्री ने दी जीत की बधाई
यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल बताते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है। सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई! प्रत्याशियों को भी जीत की बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। दोनों डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्या और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जीते प्रत्याशियों को बधाई दी है। वहीं, विपक्षी दलों ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा पर मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।