bell-icon-header
Lifestyle News

Mobile Addiction: दूर रखे बच्‍चों को मोबाइलस की लत से, आजमाएं ये 7 सिंपल ट्रिक्‍स

Mobile Addiction : आज के समय में फोन केवल यूज का साधन नहीं रहा बल्कि एंटरटेनमेंट का भी माध्यम बन गया है। ऐसे में बच्चों पर मानसिक और शारीरिक असर देखने को मिल रहा है, जो की आगे चलकर और खतरनाक हो सकता है। दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो करें और बच्चों के मोबाइल की लत को खत्म करें ।

जयपुरSep 08, 2024 / 10:37 pm

MEGHA ROY

Mobile addiction : cell phone as a distraction tool

Mobile Addiction : बच्‍चा (Children) दिन भर मोबाइल से चिपका रहता है। हालांकि, इसकी वजह खुद पेरेंट्स भी हैं जो हर वक्‍त मोबाइल (Mobile) में व्‍यस्‍त रहते हैं और परिवार के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने की बजाय मोबाइल पर एंटरटेनमेंट का बहाना ढूंढते रहते हैं। यही नहीं, बच्‍चों को कई पेरेंट्स कम उम्र में ही मोबाइल हाथ में पकड़ा देते हैं और बाद में जब बच्‍चों की इसकी आदत लग जाती है तो वे छुड़ाने के लिए सख्‍ती करने लगते हैं। ऐसे में घर का माहौल तो खराब होता ही है, बच्‍चे छिपछिप कर मोबाइल का प्रयोग करने लगते हैं।

Mobile Addiction: गलत कंटेंट बच्‍चों पर गलत प्रभाव छोड़ते हैं Wrong content leaves a wrong impression on children

अकेले में मोबाइल देखने के चक्‍कर में वे कई बार इंटरनेट पर मौजूद उन कंटेंट्स को भी देखने लगते हैं जो शायद उनकी उम्र के हिसाब से अडल्‍ट क्‍वालिटी के हैं। ऐसा कंटेंट बच्‍चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर काफी गहरा प्रभाव छोड़ते हैं और इसका दूरगामी असर खतरनाक हो सकता है। तो आइए यहां हम आपको बताते हैं कि आप बच्‍चों में मोबाइल की आदत को छुड़ाने के लिए किन उपायों का सहारा ले सकते हैं ।

How to Keep Children Away From Mobile : सिंपल ट्रिक्‍स

उन्हें आउटडोर गेम्स और एक्टिविटीज में शामिल करें और बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करें:
बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रोत्साहित करें, जैसे कि फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, या साइकिल चलाना। इससे उन्हें शारीरिक गतिविधि में शामिल होने का मौका मिलेगा और मोबाइल से दूर रहेंगे।
कम उम्र में मोबाइल फोन न दें और स्क्रीन टाइम के लिए टीवी का इस्तेमाल करें:
बच्चों को कम उम्र में मोबाइल फोन न दें, क्योंकि इससे उन्हें मोबाइल की लत लग सकती है। इसके बजाय, स्क्रीन टाइम के लिए टीवी का इस्तेमाल करें, जो कम हानिकारक होता है।
वाईफाई को बंद रखें जब आपका काम हो जाए ताकि बच्चे हर वक्त इंटरनेट जोन में न रहें:
जब आपका काम हो जाए, तो वाईफाई को बंद कर दें, ताकि बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल न कर सकें। इससे उन्हें मोबाइल से दूर रखने में मदद मिलेगी।
घर में अच्छा माहौल बनाए रखें और क्वालिटी फैमिली टाइम बिताएं:
घर में अच्छा माहौल बनाए रखें और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं। इससे बच्चों को मोबाइल की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे परिवार के साथ जुड़ सकेंगे।

स्क्रीन टाइम को सीमित रखें और बच्चों को अपनी पढ़ाई और लर्निंग के लिए समय दें:
बच्चों के स्क्रीन टाइम को सीमित रखें और उन्हें अपनी पढ़ाई और लर्निंग के लिए समय दें। इससे उन्हें मोबाइल से दूर रखने में मदद मिलेगी और वे अपने शैक्षिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
मोबाइल पासवर्ड का इस्तेमाल करें और बच्चों को बिना अनुमति के फोन का इस्तेमाल न करने दें:
मोबाइल पासवर्ड का इस्तेमाल करें और बच्चों को बिना अनुमति के फोन का इस्तेमाल न करने दें। इससे उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका जा सकेगा।
 बच्चों को घर बाहर के काम में शामिल करें और उन्हें व्यस्त रखने के लिए प्रोत्साहित करें:
बच्चों को घर बाहर के काम में शामिल करें और उन्हें व्यस्त रखने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे उन्हें मोबाइल से दूर रखने में मदद मिलेगी और वे कुछ उपयोगी काम में शामिल हो सकेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lifestyle News / Mobile Addiction: दूर रखे बच्‍चों को मोबाइलस की लत से, आजमाएं ये 7 सिंपल ट्रिक्‍स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.