scriptMothers Day 2023: कब है मदर्स डे, क्या है हिस्ट्री और मॉम के लिए गिफ्ट आइडियाज, जानिए यहां | International Mother's Day 2023: Date, History, Budget Gift Ideas | Patrika News
लाइफस्टाइल

Mothers Day 2023: कब है मदर्स डे, क्या है हिस्ट्री और मॉम के लिए गिफ्ट आइडियाज, जानिए यहां

International Mother’s Day 2023: क्या आप भी मदर्स डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जानना चाहते हैं की कब है मदर्स डे और क्या है इस दिन की हिस्ट्री ? आपके इन्ही सवालों का जवाब हमने इस आर्टिकल में दिया है। साथ ही जब मदर्स डे के आते ही अपनी मॉम के लिए सही उपहार ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं है। बिना कहीं गए आप अपने फ़ोन से अपनी मॉम के लिए OTT subscription gift ले सकते हैं। कौनसा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म चूज करना है पढ़ें यहां।

May 11, 2023 / 06:17 am

Namita Kalla

momday.jpg

Budget Gift Ideas for International Mother’s Day 2023: Show Your Love without Breaking the Bank

International Mother’s Day 2023: मदर्स डे पहली बार 1908 में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में मनाया गया था। यह दिन सोशल एक्टिविस्ट और मदर्स डे वर्क क्लब की फाउंडर एन रीव्स जार्विस की याद में उनकी बेटी अन्ना जार्विस ने दुनिया की सभी मदर्स को समर्पित किया है। एन रीव्स जार्विस, ने सिविल वॉर के दोनों पक्षों में घायल सैनिकों की देखभाल की थी। उनका ये सपना था की साल में एक दिन ऐसा हो जब बच्चे अपनी माँ को उनके सैक्रिफाइस के लिए धन्यवाद दें। उनका ये सपना उनकी बेटी अन्ना जार्विस ने पूरा किया। सबसे पहला ओफिसिअल मदर्स डे 1914 में मनाया गया, जब राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में घोषित करने की घोषणा पर साइन किये। देखते ही देखते यह दिन हर देश में पॉपुलर हो गया और लोग इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए नए-नए तरीके अपनाने लगे। माँ की ममता को समर्पित यह दिन अब पूरी तरह से मार्किट ड्रिवेन हो गया है।

momday2.jpg

International Mother’s Day 2023, Date:
14th मई 2023

International Mother’s Day 2023, Gift ideas: इस साल मदर्स डे पर अपनी मॉम को केक और फ्लावर्स के अलावा कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो उन्हें ओटीटी सब्सक्रिप्शन गिफ्ट के रूप में दे दीजिये। ख़ास बात यह है की यह आपके बजट के मुताबिक सेट हो जाएगा। सब्सक्रिप्शन एक महीने से लेकर पूरे साल तक का आपको यहां मिलेगा। आइए जानतें हैं कुछ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऑप्शन :

Voot: वूट एक इंडियन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जो कई पॉपुलर व ओरिजिनल हिंदी टीवी सीरीज, रियलिटी शो, और अलग अलग टीवी शोज के साथ मूवीज के ऑप्शन भी देता है।

SonyLIV: SonyLIV एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म टीवी शो व फिल्में के अलावा लाइव स्पोर्ट्स इवेंट भी दिखता है। अगर आपकी मम्मी मूवीज, सेरिअल्स के अलावा स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखती है तो यह उनके लिए सही सब्सक्रिप्शन साबित होगा।
momday4.jpg

Netflix: नेटफ्लिक्स का नाम तो सुना होगा। इस स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में कई भाषाओं में फिल्में, टीवी शो और डॉक्यूमेंट्री देखी जा सकती हैं। आपकी मम्मी को ओल्ड क्लासिक मूवीज से लेकर लेटेस्ट फिल्म यहां मिलेगी। उनका टेस्ट रोमांटिक कॉमेडी हो या ट्रेजेडी या फिर एक्शन, थ्रिलर या ड्रामा यहां ऑप्शन काफी हैं। साथ ही पॉपुलर टीवी सिटकॉम भी देख सकते हैं।

Amazon Prime Video: अमेज़न प्राइम वीडियो में भी नेटफ्लिक्स की ही तरह काफी वैरायटी है। ओरिजिनल वेब सीरीज और लेटेस्ट फिल्मों के लिए अमेज़न एक पसंदीदा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है।

Disney+ Hotstar: अगर आपकी मॉम की पसंद इंटरनेशनल से लेकर टोटल देसी तक है तो डिज़्नी+ हॉटस्टार भी एक अच्छी चॉइस है। साथ ही इसमें फेमस डिज्नी फिल्में और टीवी शो शामिल हैं।

Hindi News / Lifestyle News / Mothers Day 2023: कब है मदर्स डे, क्या है हिस्ट्री और मॉम के लिए गिफ्ट आइडियाज, जानिए यहां

ट्रेंडिंग वीडियो