International Mother’s Day 2023, Date: 14th मई 2023
International Mother’s Day 2023, Gift ideas: इस साल मदर्स डे पर अपनी मॉम को केक और फ्लावर्स के अलावा कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो उन्हें ओटीटी सब्सक्रिप्शन गिफ्ट के रूप में दे दीजिये। ख़ास बात यह है की यह आपके बजट के मुताबिक सेट हो जाएगा। सब्सक्रिप्शन एक महीने से लेकर पूरे साल तक का आपको यहां मिलेगा। आइए जानतें हैं कुछ पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऑप्शन :
Voot: वूट एक इंडियन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जो कई पॉपुलर व ओरिजिनल हिंदी टीवी सीरीज, रियलिटी शो, और अलग अलग टीवी शोज के साथ मूवीज के ऑप्शन भी देता है।
SonyLIV: SonyLIV एक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म टीवी शो व फिल्में के अलावा लाइव स्पोर्ट्स इवेंट भी दिखता है। अगर आपकी मम्मी मूवीज, सेरिअल्स के अलावा स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखती है तो यह उनके लिए सही सब्सक्रिप्शन साबित होगा।
Netflix: नेटफ्लिक्स का नाम तो सुना होगा। इस स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में कई भाषाओं में फिल्में, टीवी शो और डॉक्यूमेंट्री देखी जा सकती हैं। आपकी मम्मी को ओल्ड क्लासिक मूवीज से लेकर लेटेस्ट फिल्म यहां मिलेगी। उनका टेस्ट रोमांटिक कॉमेडी हो या ट्रेजेडी या फिर एक्शन, थ्रिलर या ड्रामा यहां ऑप्शन काफी हैं। साथ ही पॉपुलर टीवी सिटकॉम भी देख सकते हैं।
Amazon Prime Video: अमेज़न प्राइम वीडियो में भी नेटफ्लिक्स की ही तरह काफी वैरायटी है। ओरिजिनल वेब सीरीज और लेटेस्ट फिल्मों के लिए अमेज़न एक पसंदीदा स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है।
Disney+ Hotstar: अगर आपकी मॉम की पसंद इंटरनेशनल से लेकर टोटल देसी तक है तो डिज़्नी+ हॉटस्टार भी एक अच्छी चॉइस है। साथ ही इसमें फेमस डिज्नी फिल्में और टीवी शो शामिल हैं।