सरोजनी नगर, दिल्ली (Sarojini Nagar, Delhi)
सस्ते शॉपिंग के मामले में सरोजनी नगर मार्केट बेहद सस्ता बाजार माना जाता है, जहां आप 5-10 रुपये से अपनी खरीदारी शुरू कर सकते हैं। यहां इयरिंग्स, बालों के क्लिप्स, हेयर बैंड जैसे सामान, फैशनेबल कपड़े, घर की सजावट का सामान और बहुत सी अन्य चीजें कम पैसों में खरीदी जा सकती हैं।कोलाबा, मुंबई (Colaba, Mumbai)
यह बाजार दक्षिण मुंबई में स्थित है। यह भारत का बेहद सस्ता और भीड़-भाड़ वाला बाजार माना जाता है। यहां दूर-दूर से पर्यटक कपड़े खरीदने आते हैं। यहां सस्ती एक्सेसरीज और घरों के लिए एंटीक सामान भी शानदार दामों में मिल जाता है। यहां भी आप 10 रुपये से अपनी खरीदारी शुरू कर सकते हैं।चांदनी चौक, दिल्ली (Chandni Chowk, Delhi)
यह बाजार शादी के सामान और साज-श्रृंगार के लिए बेहद फेमस है। यहां पर आप हर तरह के डिजाइनर लहंगे, मैचिंग एक्सेसरीज, फैशनेबल कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्ट्रीट लुक का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह शादी के सीजन के लिए एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हो सकता है। इसे भी पढ़ें- लहंगा हो या साड़ी, शादी के लिए इन जगहों से करें खरीदारी
लिंकिंग रोड, मुंबई (Linking Road, Mumbai )
अगर मुंबई के कोलाबा में नहीं मिल रहे शानदार ऑप्शन, तो मुंबई का लिंकिंग रोड भी किसी सस्ते बजट-फ्रेंडली बाजार से कम नहीं है। यहां आपको सस्ते, टिकाऊ, ट्रेंडी कपड़े, जूते-चप्पल और एक्सेसरीज मिलते हैं जो दिखने में एलिगेंट और फैशनेबल होते हैं। यहां आपको सेलिब्रिटी स्टाइल के कपड़े भी सस्ते में मिल सकते हैं।कमर्शियल स्ट्रीट, बेंगलुरु (Commercial Street, Bengaluru)
इस मार्केट की बाहरी सजावट ही इतनी आकर्षक होती है कि आप यहां एक बार जरूर जाना चाहेंगे। यहां के कलेक्शन भी उतने ही शानदार होते हैं। यहां आपको फैशनेबल और ट्रेंडी ड्रेस के साथ-साथ जूते-चप्पल, एक्सेसरीज और घर की सजावट के सामान की बेहतरीन कलेक्शन मिलती है। इसे भी पढ़ें- Diwali Shopping 2024: दिवाली की खास खरीदारी भारत के इन प्रसिद्ध बाजारों से करें…