Cheapest markets of India: 10 रुपए में भी मिलेगा बहुत कुछ… ये हैं भारत के 7 सस्ते से भी सस्ते बाजार
Cheapest markets of India: सस्ती कीमतों में अच्छी चीजें लेना किसी को नहीं पसंद, और जब बात सस्ती चीजों की आती है, तो भारत के कुछ ऐसे बाजार हैं जो बेहद फेमस हैं अपने बजट-फ्रेंडली सस्ती चीजों के लिए, जो कम से कम दाम में आपको दिला सकते हैं कुछ नायाब।
Cheapest markets of India: भारत में कई ऐसे शॉपिंग प्लेस हैं जहां बेहद सस्ते में शानदार शॉपिंग की जा सकती है और कई ऐसे बाजार हैं जहां आप बिलकुल सस्ते से भी सस्ते में कुछ भी खरीद सकते हैं। तो जानिए भारत के सबसे सस्ते बाजार, जहां मिलेंगे सस्ते से सस्ते सामान। हम आपको 7 बजट-फ्रेंडली बाजार के बारे में बता रहे हैं, जहां आप कम दामों में खुद को सवार सकती हैं और आपके घर को भी। ये बाजार बजट-फ्रेंडली और काफी अच्छी शॉपिंग मार्केट मानी जाती हैं।
सस्ते शॉपिंग के मामले में सरोजनी नगर मार्केट बेहद सस्ता बाजार माना जाता है, जहां आप 5-10 रुपये से अपनी खरीदारी शुरू कर सकते हैं। यहां इयरिंग्स, बालों के क्लिप्स, हेयर बैंड जैसे सामान, फैशनेबल कपड़े, घर की सजावट का सामान और बहुत सी अन्य चीजें कम पैसों में खरीदी जा सकती हैं।
कोलाबा, मुंबई (Colaba, Mumbai)
यह बाजार दक्षिण मुंबई में स्थित है। यह भारत का बेहद सस्ता और भीड़-भाड़ वाला बाजार माना जाता है। यहां दूर-दूर से पर्यटक कपड़े खरीदने आते हैं। यहां सस्ती एक्सेसरीज और घरों के लिए एंटीक सामान भी शानदार दामों में मिल जाता है। यहां भी आप 10 रुपये से अपनी खरीदारी शुरू कर सकते हैं।
चांदनी चौक, दिल्ली (Chandni Chowk, Delhi)
यह बाजार शादी के सामान और साज-श्रृंगार के लिए बेहद फेमस है। यहां पर आप हर तरह के डिजाइनर लहंगे, मैचिंग एक्सेसरीज, फैशनेबल कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्ट्रीट लुक का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यह शादी के सीजन के लिए एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हो सकता है।
अगर मुंबई के कोलाबा में नहीं मिल रहे शानदार ऑप्शन, तो मुंबई का लिंकिंग रोड भी किसी सस्ते बजट-फ्रेंडली बाजार से कम नहीं है। यहां आपको सस्ते, टिकाऊ, ट्रेंडी कपड़े, जूते-चप्पल और एक्सेसरीज मिलते हैं जो दिखने में एलिगेंट और फैशनेबल होते हैं। यहां आपको सेलिब्रिटी स्टाइल के कपड़े भी सस्ते में मिल सकते हैं।
इस मार्केट की बाहरी सजावट ही इतनी आकर्षक होती है कि आप यहां एक बार जरूर जाना चाहेंगे। यहां के कलेक्शन भी उतने ही शानदार होते हैं। यहां आपको फैशनेबल और ट्रेंडी ड्रेस के साथ-साथ जूते-चप्पल, एक्सेसरीज और घर की सजावट के सामान की बेहतरीन कलेक्शन मिलती है।
फर्ग्यूसन कॉलेज रोड, पुणे (Fergusson College Road, Pune)
यह पुणे का एक प्रसिद्ध बाजार है, जहां लोग भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी आते हैं। यहां आपको कपड़े, एक्सेसरीज, किताबें और सस्ते से सस्ते रेट में मिल जाएंगे। यहां का स्ट्रीट फूड भी काफी चटपटा और स्वादिष्ट होता है।
अर्पोरा शनिवार बाजार, गोवा (Arpora Saturday Market, Goa)
गोवा के सिर्फ बीच का किनारा ही नहीं, बल्कि यहां के ये शानदार बाजार भी बेहद लोकप्रिय हैं। यहां आपको ट्रेंडी और फैशनेबल वेस्टर्न कपड़े, हाथ से बने ज्वेलरी, आर्टवर्क, घर की सजावट का सामान और मसाले भी सस्ते दामों में मिल जाते हैं।