scriptसचिवालय जा रहे अल्पेश को गांधीआश्रम के पास से पकड़ा | The secretariat caught on being caught by Gandhi Ashram | Patrika News
अहमदाबाद

सचिवालय जा रहे अल्पेश को गांधीआश्रम के पास से पकड़ा

किसानों की कर्ज माफी की मांग के लिए अहमदाबाद गांधीआश्रम से गांधीनगर सचिवालय जा रहे क्षत्रिय ठाकोर

अहमदाबादJul 07, 2017 / 11:03 pm

मुकेश शर्मा

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।किसानों की कर्ज माफी की मांग के लिए अहमदाबाद गांधीआश्रम से गांधीनगर सचिवालय जा रहे क्षत्रिय ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर को गांधीआश्रम से कूच करते ही हिरासत में ले लिया। उनके साथ ठाकोर सेना के कई कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गांधीनगर कूच करने की मंजूरी नहीं होने के चलते अल्पेश व उनके साथियों को पकड़ा गया। बाद में उन्हें छोड़़ दिया गया।

Hindi News / Ahmedabad / सचिवालय जा रहे अल्पेश को गांधीआश्रम के पास से पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो