सचिवालय जा रहे अल्पेश को गांधीआश्रम के पास से पकड़ा
किसानों की कर्ज माफी की मांग के लिए अहमदाबाद गांधीआश्रम से गांधीनगर सचिवालय जा रहे क्षत्रिय ठाकोर
अहमदाबाद।किसानों की कर्ज माफी की मांग के लिए अहमदाबाद गांधीआश्रम से गांधीनगर सचिवालय जा रहे क्षत्रिय ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर को गांधीआश्रम से कूच करते ही हिरासत में ले लिया। उनके साथ ठाकोर सेना के कई कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गांधीनगर कूच करने की मंजूरी नहीं होने के चलते अल्पेश व उनके साथियों को पकड़ा गया। बाद में उन्हें छोड़़ दिया गया।
Hindi News / Ahmedabad / सचिवालय जा रहे अल्पेश को गांधीआश्रम के पास से पकड़ा