टेक्नोलॉजी

कहीं आपका सेलफोन भी तो हैक नहीं हुआ, ऐेसे करें पता

निजी जानकारी चुराने या आपकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हैकर्स का आसान जरिया हमारा स्मार्टफोन ही होता है। इसलिए हमेशा अपने फोन की असामान्य या संदिग्ध लगने वाली गतिविधियों पर नजर रखें।

Jul 26, 2021 / 02:48 pm

Mohmad Imran

कहीं आपका सेलफोन भी तो हैक नहीं हुआ, ऐेसे करें पता

ऑनलाइन ही मौजूद खतरा
दरअसल, सस्ते इंटरनेट के चलते हम अधिकांश काम अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ही करते हैं। हालांकि, इससे हमारी गोपनीयता और डेटा खतरे में पड़ गए हैं। हैकर्स आपके मोबाइल की संवेदनशील जानकारियों को चुराकर उन्हें डार्क वेब पर बेच सकते हैं या निजी डेटा सार्वजनिक करने की धमकी देकर फिरौती (रैनसमवेयर) भी मांग सकते हैं। यहां तक कि एपल जैसी उच्च सुरक्षा वाले आइओस मोबाइल फोन भी हैक किए जा सकते हैं। इसलिए अपनी गोपनीयता को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आपको हमेशा अपने फोन पर नजर रखनी होगी। अगर आपको लगता है कि आपके फोन के साथ छेड़छाड़ की गई है तो अपना फोन रीसेट करें। आइए जानते हैं हैकिंग का कैसे पता करें और इससे बचने के क्या उपाय हो सकते हैं।

इन बातों को न करें नज़रअंदाज़
अनुपयुक्त पॉप-अप: अचानक अगर आपके मोबाइल फोन पर अश्लील या एक्स-रेटेड विज्ञापन के पॉप-अप या नोटिफिकेशन दिखाई देने लगें तो समझ जाएं कि आपके फोन से छेड़छाड़ की गई है।
अज्ञात कॉल-मैसेज: ऐसे कॉल या संदेश जो आपने किए ही नहीं और वे नजर आ रहे हैं तो यह भी आपका डिवाइस हैक कर लिया गया है।
नेट की खपत बढऩा: यदि आपका इंटरनेट बिल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए बिना भी सामान्य से अधिक है तो यह भी हैकिंग की ओर इशारा करता है। हैकर आपके फोन को हैक कर आपके इंटरनेट डेटा का उपयोग आपके ही फोन में अनाधिकृत ऐप्स चलाने के लिए कर रहा है।

कहीं आपका सेलफोन भी तो हैक नहीं हुआ, ऐेसे करें पता

Hindi News / Technology / कहीं आपका सेलफोन भी तो हैक नहीं हुआ, ऐेसे करें पता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.