यह भी पढ़ेंः- दूध, दही, पनीर लस्सी, आइसक्रीम के बाद Mother Dairy बेचेगा Bread
रिलायंस इंडस्ट्री के आंकड़े
– जून तिमाही में आरआईएल का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30.97 फीसदी बढ़कर 13,233 करोड़ रुपए रहा।
– कंपनी के अनुसार अदर इनकम में इजाफा होने से कंपनी के प्रोफिट में तेजी आई।
– आरआईएल का अदर इनकम 54 फीसदी बढ़कर 4388 करोड़ रुपए हुआ।
– कंपनी में 4966 करोड़ रुपए का वन टाइम प्रॉफिट देखने को मिला।
आरआईएल कुल खर्च में करीब 42 फीसदी की कटौती।
– जून तिमाही में रिलायंस का कुल खर्च 87,406 करोड़ रुपए रहा।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,50,858 करोड़ रुपए था। – कंपनी की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 42 फीसदी गिरावट आई है।
कंपनी की जून तिमाही में कंसोलिडेट इनकम 95,626 करोड़ रुपए रही।
यह भी पढ़ेंः- Mukesh Ambani ने शुरू की पिता की पुरानी परंपरा, Share Holders को Dividend के साथ भेजा खास Gift
रिलायंस जियो के आंकड़े
– रिलायंस जियो को जून तिमाही में 2,520 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट हुआ।
– पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले शुद्ध मुनाफा183 फीसदी अधिक हुआ।
– जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33.7 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपए हो गया।
– बीते वित्त समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 891 करोड़ रुपए था।
– जून तिमाही में जियो का एबिटडा 55.4 फीसदी बढ़कर 7,281 करोड़ रुपए हो गया।
– कंपनी का एबिटडा मार्जिन बढ़कर 44 फीसदी हुआ जो पिछले साल 34.7 फीसदी था।
– 30 जून को कंपनी के कुल की संख्या 39.83 करोड़ था।
– कंपनी का एवरेज पर यूजर 140.3 रुपए रहा. यह सालान आधार पर 30.2 फीसदी की अधिक हैै।