तीन साल पुरानी स्टोरीज देख पाएंगे
– इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे पुरानी यादों को दे बार फिर से देखा जा सकता है।
– इस फीचर का नाम स्टोरी मैप रखा गया है। जिसमें पिछले तीन सालों में शेयर की गई स्टोरीज को फिर से देख सकता है।
– इसके लिए आपको इंस्टाग्राम ने एक कैलेंडर भी दिया है और लोकेशन के लिए आपको मैप भी प्रोवाइड कराया है।
– इस फीचर के माध्यम से आप अपनी स्टोरी को फिर से शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- 10 साल के हुए Instagram की इन बातों को आप भी नहीं जानते होंगे
कमेंट अपने होगा हाइड
– इंस्टाग्राम अपने यूजर्स अब एक नए फीचर से अनचाहे कमेंट को हाइड कर पाएंगे।
– उनके पोस्ट से उन अनचाहे कमेंट्स को हटा दिया जाएगा जिनकी रिपोर्ट की जाएगी।
– हाइड करने से पहले इस फीचर की टेस्टिंग की जााएगी। उसके बाद इसे सभी को दिया जाएगा।
– वैसे जिस कमेंट को आप देखना चाहते हैं उन्हें व्यू हिडन कमेंट्स के माध्यत से देख पाएंगे।
ऑब्जेक्शेनेबल कमेंट्स पर भी होगा प्रहार
– ऑब्जेक्शेनेबल कमेंट्स से भी पीछा छुड़ाने के लिए भी इंस्टाग्राम अपने काम में लगा हुआ है।
– हेट स्पीच का उल्लंघन करने वालों के लिए एआई पावर्ड सिस्टम का विस्तार कर रही है।
– जिससे आपत्तिजनक कमेंट्स करने वालों को प्रॉम्पट शो होगा, जिसमें उसको शेयर करने पर उनके खिलाफ लिए जाने वाले एक्शन को सूचित किया जाएगा।
– ऐसा करने वालों के कार्रवाई के अलावा अकाउंट को भी डिलीट किया जा सकता है।
अपनी पसंद का भी चुन सकते हैं लोगो
– अब इंस्टाग्रम अपने यूजर्स की पंसद को भी ध्यान रख रहा है, ऐसे में उसने अपने आपको कस्टमाइज कर लिया है।
– अब यूजर्स इंस्टाग्राम ऐप के लिए अपना कस्टम लोगो भी चुज कर सकते हैं।
– इस नए फीचर से सभी यूजर्स को ऐप में एक आइकन मिलेगा, जिसमें कई ऑप्शन दिए गए होंगे।
– यूजर्स को अब क्लासिक इंस्टाग्राम लोगो और साथ ही नारंगी, पीले, हरे, बैंगनी, काले, सफेद और कई रंगो के ऑप्शन दिखाई देंगे।
– उन्हें इंद्रधनुषी रंग का प्राइड इंस्टाग्राम लोगो भी दिया जाएगा।