bell-icon-header
कॉर्पोरेट वर्ल्ड

वसूली के लिए किंगफिशर एयरलाइंस का लोगो नीलाम करेंगे बैंक

किंगफिशर के लोगो की बेस प्राइस 366.7 करोड़ रुपए रखी गई है और इसकी बोली के लिए 30 अप्रेल तक का समय दिया गया है

Mar 30, 2016 / 11:07 am

अमनप्रीत कौर

Kingfisher Airlines

मुंबई। शराब कारोबारी विजय माल्या और किंगफिशर एयरलाइंस से लोन की वसूली के लिए अब लेनदारों ने एयरलाइंस के लोगों को नीलाम करने का फैसला किया है। एसबीआई कैप ट्रस्टी कॉर्पोरेशन ने कहा कि किंगफिशर के लोगो की बेस प्राइस 366.7 करोड़ रुपए रखी गई है और इसकी बोली के लिए 30 अप्रेल तक का समय दिया गया है।

एक नोटिस जारी कर एसबीआई कैप ने कहा कि इस लोगो के साथ ही किंगफिशर की ब्रांड वैल्यू भी जुड़ी हुई है। नीलामी के लिए अखबारों में छपी विज्ञप्ति में बैंक ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस का लोगो फ्लाइ किंगफिशर, फ्लाइंग बर्ड का लोगों और वर्ड मार्क फ्लाई विद द गुड टाइम्स इस नीलामी में शामिल होगा।

अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस का लोगो दूसरी एयरलाइंस कंपनी को कैसे फायदा पहुंचाएगा। वहीं अगर बीयर कारोबारी इस लोगो को खरीदते हैं तो वो किंगफिशर के लोगो की साख का इस्तेमाल कर अपनी बीयर की ब्रांड वैल्यू बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसमें भी उन्हें किंगफिशर ब्रिवरेजिज की तरफ से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News / Business / Corporate / वसूली के लिए किंगफिशर एयरलाइंस का लोगो नीलाम करेंगे बैंक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.