यह घटनाक्रम इसलिए चिंताजनक है क्योंकि सितंबर 2023 में पिछले संक्रमित मरीज के बाद से जनपद में नौ माह तक एक भी मामला सामने नहीं आया था। इस नए मामले ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है।
संक्रमित व्यक्ति को किया गया क्वारंटाइन
जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर मोहल्ले का रहने वाला यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से खांसी और जुकाम से परेशान था। सोमवार को वह मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसकी कोविड जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मरीज के घर पहुंची और परिजनों के सैंपल लिए। सौभाग्यवश, परिजनों की जांच में संक्रमण नहीं मिला। हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।
डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ ने दी जानकारी
इस मामले पर सीएमओ डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और बार-बार हाथ धोते रहें।