scriptLalitpur Corona News: नौ माह बाद मिला कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट! | COVID 19 Returns to Lalitpur After 9 Months | Patrika News
ललितपुर

Lalitpur Corona News: नौ माह बाद मिला कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट!

Lalitpur Corona News: क्या कोरोना फिर लौट रहा है? इस सवाल का जवाब हां में ही दिया जा सकता है। सोमवार को ललितपुर के नेहरू नगर मोहल्ला में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग ने तुरंत मरीज और उसके परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया है।

ललितपुरJul 23, 2024 / 06:11 am

Ramnaresh Yadav

COVID 19 Returns to Lalitpur After 9 Months, Lalitpur Corona News: नौ माह बाद मिला कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट!

नौ माह बाद मिला कोरोना संक्रमित

Lalitpur Corona News: जनपद में कोरोना संक्रमण ने नौ माह बाद दस्तक दी है। सोमवार को शहर के नेहरू नगर मोहल्ला निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति को खांसी और जुकाम की समस्या के बाद कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिजनों के सैंपल भी लिए, लेकिन सौभाग्यवश किसी अन्य में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
यह घटनाक्रम इसलिए चिंताजनक है क्योंकि सितंबर 2023 में पिछले संक्रमित मरीज के बाद से जनपद में नौ माह तक एक भी मामला सामने नहीं आया था। इस नए मामले ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है।

संक्रमित व्यक्ति को किया गया क्वारंटाइन

जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर मोहल्ले का रहने वाला यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से खांसी और जुकाम से परेशान था। सोमवार को वह मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसकी कोविड जांच करवाई। जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मरीज के घर पहुंची और परिजनों के सैंपल लिए। सौभाग्यवश, परिजनों की जांच में संक्रमण नहीं मिला। हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।

डॉ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ ने दी जानकारी

इस मामले पर सीएमओ डॉ. इम्तियाज अहमद ने बताया कि सोमवार को एक व्यक्ति कोविड संक्रमित पाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और बार-बार हाथ धोते रहें।

Hindi News / Lalitpur / Lalitpur Corona News: नौ माह बाद मिला कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट!

ट्रेंडिंग वीडियो