bell-icon-header
लखीमपुर खेरी

Amrit Bharat Station Scheme: यूपी का ये रेलवे स्टेशन दिखेगा एयरपोर्ट जैसा, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अमृत भारत स्टेशन योजना: राज्य सरकार लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत ही सर्तक है, वो अपनी सभी सरकारी योजनाओं को लेकर अपने काम को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी है।
 

लखीमपुर खेरीOct 30, 2023 / 06:59 pm

Ritesh Singh

Amrit Bharat Station Scheme: यूपी का ये रेलवे स्टेशन दिखेगा एयरपोर्ट जैसा, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Amrit Bharat Station Scheme के तहत लखीमपुर रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने की कवायद शुरू हो गई है। स्टेशन पर करीब आठ करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है। निर्माण के बाद लखीमपुर स्टेशन एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। रेलवे ने स्टेशन के प्रस्तावित भवन का मॉडल फोटो भी जारी कर दिया है।
रेलवे ने जारी की फोटो

प्रस्तावित मॉडल में लखीमपुर स्टेशन का भवन एयरपोर्ट की तरह दिख रहा है। स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए नई नीति तैयार की गई है, जिसके तहत निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। यात्रियों को बेहतर सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार सहित फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है।
दिव्यांगजनों , बुजुर्गों का खास ख्याल

इसके अलावा स्टेशन पर यात्रियों के लिए और स्वचालित सीढ़ियां यानी एक्सीलेटर, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांगजनों के लिए सुविधा, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली समेत सुंदरीकरण आदि से संबंधित विकास कार्य होंगे।
स्टेशन पर यात्रियों को इनकी हो रही परेशानी

रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की बेहद कमी है। पार्किंग से लेकर पर्याप्त शेड की अनुपलब्धता है। प्लेटफॉर्म पर छांव आदि के इंतजाम भी कम है। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश में मुसाफिरों को होती है, क्योंकि टीन शेड से पानी टपकने से यात्रियों के लिए मुसीबत बनता था।

Hindi News / Lakhimpur Kheri / Amrit Bharat Station Scheme: यूपी का ये रेलवे स्टेशन दिखेगा एयरपोर्ट जैसा, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.