bell-icon-header
कुशीनगर

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा : स्कूल आने के बाद नहाने गए मासूमों की डूबकर दर्दनाक मौत, घरों में मचा कोहराम

कसया थाना क्षेत्र के मुंडेरा रतन पट्टी में बृहस्पतिवार को पोखरे में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।परिजनों के दहाड़ से सबकी आंखें नम हो जा रही थी। वहीं डूबने के चार घंटे बाद करीब सात बजे दूसरे डूबे बालक महताब को पोखरे से निकाला गया।

कुशीनगरJul 26, 2024 / 10:18 am

anoop shukla

जिले के कसया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 शहिद भगत सिंह नगर में दोस्तों के साथ मुंडेरा रतन पट्टी स्थित तालाब में नहाते समय दो बच्चों की बृहस्पतिवार के दिन डूबने से मौत हो गई। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची कुशीनगर चौकी पुलिस पंचनामा भर कर शव परिजनों को सौंप दिया l

स्कूल से आने के बाद बच्चे गए थे नहाने

बृहस्पतिवार को करीब 4 बजे बिलाल पुत्र जैनुल आबेदीन बेग उम्र 13 वर्ष व महताब पुत्र असलम 10 वर्ष निवासी रामनगर, थाना कसया जनपद कुशीनगर स्कूल से आने के बाद अपने साथियो के साथ वार्ड नंबर 19 शिवा जी नगर स्थित तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए l अपने साथी युवक को डूबते देख बाकी साथी वहाँ से डर कर घर भाग गए और शोर मचाये l

डूबते बच्चों के दोस्तों ने मचाया शोर, मौके पर पहुंचे ग्रामीण

बच्चों के शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीण व परिजन पहुंचे l परिजन बच्चो के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे l इसलिए कुशीनगर चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए l दोनों बच्चे एक निजी स्कूल में कक्षा छठवीं के छात्र थे। जो स्कूल से घर आने के बाद गाँव के साथियों के साथ नहाने के लिए चले गए थे, जिससे यह घटना घटी lबच्चों की मौत के बाद मौके पर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट कसया अंकिता जैन , तहसीलदार धर्मवीर सिंह, लेखपाल ब्रजेश मणि के साथ सपा नेता राजेश राव मौके पर पहुंच कर परिवार से मुलाकात कर ढाढस बंधाते हुए । अधिकारियों ने यथाशीघ्र सरकारी मदद का भी आश्वासन दिया।

Hindi News / Kushinagar / कुशीनगर में दर्दनाक हादसा : स्कूल आने के बाद नहाने गए मासूमों की डूबकर दर्दनाक मौत, घरों में मचा कोहराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.