bell-icon-header
कुशीनगर

Kushinagar news : पुलिस और पशु तस्करों के बीच फायरिंग, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली

Kushinagar news : पुलिस और पशु तस्करों के बीच फायरिंग, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली

गुरुवार को कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों के बीच पडरौना में एनकाउंटर हुआ जिसमें गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए। दोनों घायल तस्करों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र घटना स्थल पर पहुंचकर खुद मॉनिटरिंग किए।

पशु तस्करों के आने की सूचना पर हुई घेरेबंदी, हुआ एनकाउंटर

SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर बाद पशु तस्करों के आने की सूचना पर पडरौना कोतवाली, सर्विलांस और कप्तानगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम बांसी चौकी क्षेत्र में फुलवरिया स्थान के समीप वाहनों की घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। तभी एक चार पहिया व एक दोपहिया सवार पशु तस्कर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोका तो सभी तस्कर अपने वाहनों से उतर कर गन्ने की खेत मे भागकर छिप गए। पुलिस टीम ने गन्ने की खेती को चारों तरफ से घेराबंदी कर कांबिंग शुरू की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दो पशु तस्करों को गोली लगी है।

शातिर अनूप पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं

जिनकी पहचान अनूप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी हरिसेवकपुर नंबर दो थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर औक लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी निवासी खडवापट्टी थाना धनहा चम्पारण बिहार के रूप में हुई है। अभियुक्त अनुप यादव शातिर पशु तस्कर है। इस पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त अनूप हाल में ही जनपद गोरखपुर के थाना पिपराईच व खजनी में पशु तस्करी के दौरान ग्रामीणों पर हमले की घटना में शामिल था। मौके से एक चार पहिया व एक दोपहिया वाहन बरामद की गई है।

कुशीनगरSep 06, 2024 / 12:20 am

anoop shukla

गुरुवार को कुशीनगर पुलिस और पशु तस्करों के बीच पडरौना में एनकाउंटर हुआ जिसमें गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए। दोनों घायल तस्करों को पुलिस ने हिरासत मे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र घटना स्थल पर पहुंचकर खुद मॉनिटरिंग किए।

पशु तस्करों के आने की सूचना पर हुई घेरेबंदी, हुआ एनकाउंटर

SP कुशीनगर संतोष कुमार मिश्र ने कहा गया है कि गुरुवार को दोपहर बाद पशु तस्करों के आने की सूचना पर पडरौना कोतवाली, सर्विलांस और कप्तानगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम बांसी चौकी क्षेत्र में फुलवरिया स्थान के समीप वाहनों की घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। तभी एक चार पहिया व एक दोपहिया सवार पशु तस्कर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोका तो सभी तस्कर अपने वाहनों से उतर कर गन्ने की खेत मे भागकर छिप गए। पुलिस टीम ने गन्ने की खेती को चारों तरफ से घेराबंदी कर कांबिंग शुरू की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग में दो पशु तस्करों को गोली लगी है।

शातिर अनूप पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं

जिनकी पहचान अनूप यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी हरिसेवकपुर नंबर दो थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर औक लड्डू उर्फ खुर्शीद अंसारी पुत्र गुड्डू अंसारी निवासी खडवापट्टी थाना धनहा चम्पारण बिहार के रूप में हुई है। अभियुक्त अनुप यादव शातिर पशु तस्कर है। इस पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त अनूप हाल में ही जनपद गोरखपुर के थाना पिपराईच व खजनी में पशु तस्करी के दौरान ग्रामीणों पर हमले की घटना में शामिल था। मौके से एक चार पहिया व एक दोपहिया वाहन बरामद की गई है।

Hindi News / Kushinagar / Kushinagar news : पुलिस और पशु तस्करों के बीच फायरिंग, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.