bell-icon-header
कुशीनगर

Kushinagar crime :सपा का राष्ट्रीय नेता निकला जाली नोट गैंग का सरगना…पुलिस की कारवाई,दस गिरफ्तार

Kushinagar news :कुशीनगर पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 10 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली नोट और हथियार बरामद किए हैं।

कुशीनगरSep 23, 2024 / 09:52 pm

anoop shukla

सोमवार को कुशीनगर पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके से 5.62 लाख की जाली नोट के साथ 10 तमंचे और चार सुतली बम बरामद हुआ है। इसके अलावा दो लग्जरी गाड़ियां और अन्य सामान बरामद किया गया है। इस गैंग का मास्टर माइंड सपा से जुड़ा नेता है।

समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है मास्टर माइंड

पुलिस का कहना है कि गिरोह का संचालन मोहम्मद रफीक अहमद कर रहा था। वह समाजवादी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है। रफीक अहमद पर जिले के विभिन्न थानों पर 11 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्य औरंगजेब पर 8 गंभीर मुकदमे, नौशाद पर 4 मुकदमे, परवेज इलाही पर 8 मुकदमे, शेख जमालुद्दीन पर 4 मुकदमे और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं। ये बदमाश यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट का कारोबार करते थे। इस गिरोह के तार नेपाल से जुड़े हुए हैं।

इन चीजों की हुई बरामदगी

जाली नोटों के कारोबार करने वाली गैंग के पास से 5.62 लाख की जाली नोट, जाली करेंसी से परिवर्तित किए गए 01 लाख 10 हजार रुपए भारतीय मुद्रा, नेपाल राष्ट्र की 3 हजार की करेंसी, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 फायरशुदा खोखा कारतूस, 4 सुतली देसी बम, 13 मोबाइल फोन के साथ 26 फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व अपराध में प्रयुक्त 8 लैपटाप व अपराध में प्रयुक्त 02 लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किया है।

SP बोले…अपराधियों को भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान, थाना सेवरही तथा थाना साईबर की संयुक्त पुलिस को जाली नोट की खपत करने व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने सघन चेकिंग करते हुए जाली नोटों को भारतीय मुद्रा में मिलाकर सुचारु रूप से लेन-देन करने वाले और जाली नोटो की खरीद फ़रोख़्त करने वाले 10 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा गया है।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना तमुकहीराज पर बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट और 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Kushinagar / Kushinagar crime :सपा का राष्ट्रीय नेता निकला जाली नोट गैंग का सरगना…पुलिस की कारवाई,दस गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.