अतिक्रमण हटाने के लिए गांव पहुंचे
कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील के ग्राम सभा रामपुर गोन्हा गांव में रहने वाले 15 परिवारों को तहसील की ओर से बेदखली का नोटिस भेजा गया था। प्रशासन का कहना है कि इन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम ऋषभ पुंडीर पुलिस और राजस्व टीम के अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे। एसडीएम के साथ सीओ उमेश चन्द भट्ट भी मौजूद थे।
सीओ ने लोगों को दिए सुसाइड टिप्स
पुलिस से बातचीत के दौरान लोग अपनी समस्याएं बता रहे थे। इस पर सीओ उमेश भट्ट ने कहा कि ये सरकारी जमीन है और इसे तुम्हें खाली करना होगा। इस पर एक महिला कहती है कि हम कहां जाएंगे, सरकार हमको गोली मरवा देती तो ज्यादा अच्छा होता। ये बात सुनकर सीओ साहब भड़क जाते हैं और कहते हैं कि यहां से बहुत सी ट्रेन जा रही हैं, बहुत से बिजली के तार हैं। 17 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। इस पर गांव वालों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों ने किया ये डिमांड
ग्रामीणों का कहना है कि वह इस जगह पर लंबे समय से रह रहे हैं। अगर उन्हें यहां से हटा दिया गया तो वह कहां जाएंगे। यहां पर कई लोगों ने पक्के मकान बनवा लिए हैं। ऐसे में उन्हें हटाए जाने के बजाए बसाने के बारे में सोचा जाए। उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उन्हें वहां से ना हटाया जाए और आत्महत्या के बारे में टिप्स देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।