scriptWorld Tourism Day 2024 : पर्यटन को पंख लगे तो फिर परवाज भरे कोटा | World Tourism Day 2024: Kota City's Economy Depends On Students Not On Tourist Place | Patrika News
कोटा

World Tourism Day 2024 : पर्यटन को पंख लगे तो फिर परवाज भरे कोटा

कोटा के ‘अर्थ’ की ‘व्यवस्था’ का दूसरा विकल्प क्या हो? कोटा की अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों को पर्यटन में अब अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। कोटा वही है, बस उसे देखने का नजरिया बदलना पड़ेगा।

कोटाSep 27, 2024 / 04:35 pm

Ashish Joshi

आशीष जोशी
यह सुनते हुए तीन महीने हो गए कि इस बार कोटा में बच्चे कम आए। कोचिंग से लेकर थड़ी-खोमचे तक यह दर्द बार-बार जुबां पर आ रहा है। माना कि कोटा की अर्थव्यवस्था कोचिंग के इर्द-गिर्द ही घूमती है। हमें यह मानने में भी कतई गुरेज नहीं करना चाहिए कि हमने बच्चों को कमाई का ‘सॉफ्ट टारगेट’ मान लिया। इस बार 40 फीसदी बच्चे कम आए तो दर्द हो रहा है। थोड़ा पीछे मुड़कर भी देखें और विचार करें कि हमने इनसे कब-कब और कैसे-कैसे कमाया..? इसमें कोई शक नहीं कि उनकी कोचिंग को शहर ने अपने रोजगार का आसान जरिया मान लिया। इससे आगे सोचा ही नहीं। खैर, जो हो गया उससे तो सबक ही लिया जा सकता है, लेकिन अब कोटा को ‘सैकंड ऑप्शन’ तलाश ही लेना चाहिए। वैसे तो यह सालों पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन जब जागे तभी सवेरा…।
यह भी पढ़ें

अब इंजीनियरिंग में मेडिकल का फ्यूजन, आईआईटी में तैयार हो रहे ‘मेडिको टेक्नोक्रेट’

अब सवाल उठता है कि कोटा के ‘अर्थ’ की ‘व्यवस्था’ का दूसरा विकल्प क्या हो? कोटा की अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों को पर्यटन में अब अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं। कोटा वही है, बस उसे देखने का नजरिया बदलना पड़ेगा। अपने ‘घर’ में कुछ भी ‘नया’ नजर नहीं आता। पर्यटक बनकर अपने शहर और पूरे हाड़ौती को देखें। यहां पर्यटकाें के लिए क्या नहीं है? धोरों के अलावा हमारे पास सब कुछ है। हम ‘राजस्थान मतलब रेगिस्तान’ के मिथक को भी तोड़ने की ताकत रखते हैं। नदी, पहाड़, जंगल, पुरा सम्पदा और धार्मिक स्थल…हमें प्रकृति ने हर रंग, रस और सौंदर्य का खजाना बख्शा है। चम्बल पर हेरिटेज रिवर फ्रंट से लेकर टाइगर रिजर्व तक, हमारे पास पग-पग पर ऐसे स्थल मौजूद हैं, जो पर्यटकों को यहां खींच ला सकते हैं। चाहे ईको टूरिज्म हो या वाइल्डलाइफ टूरिज्म… पर्यटन का कमोबेश हर क्षेत्र हमारे पास है।
यह भी पढ़ें

कोटा को ना करो बदनाम, सर्वाधिक स्टूडेंट सुसाइड वाले राज्यों में नहीं हमारा राजस्थान

अब वक्त आ गया है कि हम इसे शिद्दत से महसूस कर इसका पूरे जग में गुणगान करें। यहां पर्यटन को ‘बड़ा’ बनाने के तमाम संसाधन मौजूद है। बस जनप्रतिनिधि, प्रशासन, इस क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट और सबसे जरूरी यहां का आम नागरिक मिलकर यदि संकल्पित हो जाएं तो वह दिन दूर नहीं, जब कोटा पर्यटन नगरी के रूप में पहचान बनाकर इसे अर्थवयवस्था का दूसरा नहीं, पहला विकल्प बना लेगा। हां, कोचिंग तो हमारी ‘यूएसपी’ बन ही गई है। इसे भी एजुकेशन टूरिज्म के रूप में जोड़कर देखा जा सकता है। कोचिंग इंडस्ट्री के लिए तैयार किए गए तमाम संसाधन पर्यटन उद्योग के लिए आसानी से काम आ सकते हैं। हॉस्टल, हॉटल, पेइंग गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, ओपन मैस…यह सब टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए भी जरूरत बनेंगे। तो फिर देर किस बात की, पर्यटन को पंख लगाइए और देखिए कोटा की परवाज…।

Hindi News / Kota / World Tourism Day 2024 : पर्यटन को पंख लगे तो फिर परवाज भरे कोटा

ट्रेंडिंग वीडियो