scriptKota: सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैन ने मारी जोरदार टक्कर | Van Hit 2 Brother-In-Law Returning From Engagement Ceremony Died In Kota Road Accident | Patrika News
कोटा

Kota: सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैन ने मारी जोरदार टक्कर

2 Died In Kota Accident: राजस्थान के कोटा जिले में सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार में आ रही वैन के जोरदार टक्कर मारने से ये हादसा हुआ।

कोटाDec 14, 2024 / 03:38 pm

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: कोटा शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में रिश्तेदार के यहां से सगाई समारोह से लौट रहे दो लोगों को एक वैन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसा उम्मेदगंज नहर पर हुआ। एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वैन को जब्त कर लिया, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया।
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार रात आठ बजे का है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक व्यक्ति की गंभीर चोट लगने के चलते मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों की पहले शिनाख्त की गई और परिजनों को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में जिले के बपावर निवासी गिर्राज उर्फ बबलू और गोदल्याहेडी निवासी हुकुमचंद है। दोनों रिश्तेदार ही हैं और रिश्ते में सगे साडू लगते हैं जो सगाई कार्यक्रम में शामिल हो कर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Accident: दो बाइकों की भयंकर भिड़ंत में 2 की मौत, बहन के खेत में निनाण कराकर लौट रहे थे भाई

शेखावत ने बताया कि शनिवार को परिजन पहुंचे और इनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर वैन चालक के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। दुर्घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वैन चालक की गलती सामने आ रही है। संभवतया तेज रफ्तार के कारण वैन चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और ये हादसा हो गया।

Hindi News / Kota / Kota: सगाई समारोह से लौट रहे सगे साडू भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैन ने मारी जोरदार टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो