कोटा

दीपावली से पहले ट्रेनें फुल, दिल्ली, मुम्बई, मथुरा, रतलाम के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में नो रूम

दीपावली से करीब 25 दिन पहले ही कोटा रेल मंडल की कई ट्रेनों में नो रूम की िस्थति आ गई है। इसके अलावा तकरीबन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे के दिल्ली, मुम्बई, मथुरा, रतलाम के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में नो रूम की िस्थति बन गई है, जिन ट्रेनों में नो रूम की िस्थति नहीं हुई, वहां ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

कोटाOct 21, 2023 / 09:57 pm

Deepak Sharma

train

दीपावली से करीब 25 दिन पहले ही कोटा रेल मंडल की कई ट्रेनों में नो रूम की िस्थति आ गई है। इसके अलावा तकरीबन सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे के दिल्ली, मुम्बई, मथुरा, रतलाम के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में नो रूम की िस्थति बन गई है, जिन ट्रेनों में नो रूम की िस्थति नहीं हुई, वहां ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

कोटा जंक्शन दिल्ली-मुम्बई मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहां पूरे देश से लाखों स्टूडेंट कोचिंग करने के लिए आते हैं, जो दीपावली पर घरों को लौटते हैं। इसके चलते रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर्स पर लंबी कतारें लग रही हैं। इसके अलावा रेलवे के ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन की भी बाढ़ सी आ गई है। इसके बावजूद स्टूडेंट समेत कोटावासियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है।

रेलवे टिकट के लिए तरह-तरह के जतन

ट्रेनों में दीपावली पर रिजर्वेशन करने के लिए लोग अभी से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के घरों व दफ्तरों के फेरे लगा रहे हैं। इसके अलावा रेलवे टिकटों कंफर्म करवाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं।

टिकट के लिए दलाल सक्रिय

इधर, ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने से टिकट दलाल भी सक्रिय हो गए हैं। दलाल टिकट दिलवाने और कंफर्म करवाने को लेकर स्टूडेंट व रेलवे टिकट चाहने वालों से हजारों रुपए की मांग कर रहे है। रेलवे सुरक्षा बल भी टिकटों की कालाबाजारी को लेकर सक्रिय हो गए है।

स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेल प्रशासन भी विभिन्न व्यस्त रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर तैयारी कर रहा है। इसके अलावा प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। इसके लिए जिन मार्गों पर अधिक आवश्यकता है। उन मार्गों पर ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जबकि अपेक्षाकृत कम मांग वाले मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

Hindi News / Kota / दीपावली से पहले ट्रेनें फुल, दिल्ली, मुम्बई, मथुरा, रतलाम के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में नो रूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.