कोटा

कोटा में हादसा : तेज आंधी में पेड़ मौत बन कर टूटा, कपड़ा व्यापारी की गई जान

जेडीबी कॉलेज के पास आकाणवाणी कॉलोनी के रास्ते में गिरा पेड़

कोटाMay 05, 2020 / 01:18 am

Dhirendra

कोटा में तेज अंधड़ से पेड़ गिरा, कपड़ा व्यापारी की मौत

कोटा. शहर में सोमवार देर शाम तेज अंधड़ से जेडीबी कॉलेज के पास आकाणवाणी कॉलोनी के रास्ते में एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबने से एक कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छावनी निवासी गोविंद नारायण सोनी (48) स्कू टी से कलक्ट्री स्थित लाडपुरा तहसील कार्यालय में कार्यरत पत्नी को लेने जा रहे थे।
Read more : तेजी गति मेटाडोर की टक्कर से कोटा के पशु चिकित्सक की मौत…

जेडीबी कॉलेज के पास आकाशवाणी कॉलोनी के पास तेज हवा से पेड़ टूटकर उन पर गिर गया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने पेड़ को हटाया और सोनी को एमबीएस अस्पताल लेकर गए। परिजन उन्हें तलवंडी स्थित निजी अस्पताल ले आए। न्यूरोसर्जन डॉ. मामराज अग्रवाल ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गोविंद सोनी की छावनी मुख्य बाजार में रेडीमेड कपड़े की दुकान है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / कोटा में हादसा : तेज आंधी में पेड़ मौत बन कर टूटा, कपड़ा व्यापारी की गई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.