bell-icon-header
कोटा

फरियादी ही निकला ‘लुटेरा’: 1.50 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए युवक ने रची झूठी लूट की कहानी

कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर नहर किनारे युवक से पिस्टल दिखाकर लूट करने के मामले में फरियादी ही मास्टर माइंड निकला।

कोटाJun 02, 2024 / 09:58 am

Akshita Deora

कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर नहर किनारे युवक से पिस्टल दिखाकर लूट करने के मामले में फरियादी ही मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए लूट की मनगढ़ंत कहानी रची, ताकि इन सामानों को बेचकर कर्ज चुका सके और पत्नी और अन्य परिजनों को कोई शक भी न हो।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कंसुआ बापू नगर निवासी तरुण राणा (27) ने 30 मई को थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि वह नयापुरा में 29 मई को सुंदरकाण्ड पाठ कर रात करीब 11.30 बजे घर के लिए रवाना हुआ। 12.30 बजे बजरंग नगर स्टील ब्रिज से आगे पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और उसकी स्कूटर के आगे बाइक लगा दी। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने स्कूटर को पैर से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसी दौरान अज्ञात बाइक चालक ने पिस्टल निकालकर धमकाते हुए सोने की चेन और अंगूठी, चांदी का कड़ा और आईफोन ले लिया और थेगड़ा की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
यह भी पढ़ें

ट्रक में घुसी वैन, 2 सगे भाइयों की मौत, गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को नानी के घर छोड़ने जा रहा था परिवार

सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिखी लूट

थानाधिकारी रामलक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि अनुसंधान के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी देखने पर पाया कि सड़क पर कोई भी व्यक्ति आता-जाता नजर नहीं आया। लूट की कोई घटना घटी हो, ऐसा कोई प्रमाण व तथ्य नहीं मिला। घटनाक्रम के बारे में अलग-अलग जानकारी देने पर फरियादी पर संदेह हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी कहानी रचकर झूठा मामला दर्ज कराना स्वीकार कर लिया।

1.50 लाख रुपए का कर्ज चुकाना है

थानाधिकारी ने बताया कि तरुण राणा का परिवार जयपुर में रहता है। कंसुआ में ससुराल है। ससुराल के पास में ही वह रहता है। उस पर 1.50 लाख रुपए का कर्ज है। शादी में ससुराल वालों ने ही चेन, अंगूठी व चांदी का कड़ा दिया था। उसकी अभी शादी हुई है। कर्ज चुकाने के लिए सामान बेचता तो पत्नी व ससुराल वालों को पता चल जाता। उन्हें पता नहीं चले और कर्ज भी चुक जाए, ऐसे में लूट की साजिश रची। सुनसान जगह देखकर घटना की जगह का चयन किया और चेन, अंगूठी, कड़ा और आईफोन को अराफात नगर स्थित पुराने घर में रख दिया। इसके बाद ससुराल वालों को लूट की झूठी कहानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

Hindi News / Kota / फरियादी ही निकला ‘लुटेरा’: 1.50 लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए युवक ने रची झूठी लूट की कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.