bell-icon-header
कोटा

Sports News: कोटा की महक और ईशा बनी राष्ट्रीय वूशु चै म्पियन

कोटा की खिलाड़ी महक शर्मा और ईशा गुर्जर ने 233वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

कोटाSep 27, 2024 / 03:33 pm

Abhishek Gupta

कोटा की खिलाड़ी महक शर्मा और ईशा गुर्जर ने 21 से 26 सितबर के बीच देहरादून उत्तराखंड में आयोजित 33वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते

kota Sports News: कोटा की खिलाड़ी महक शर्मा और ईशा गुर्जर ने 21 से 26 सितबर के बीच देहरादून उत्तराखंड में आयोजित 33वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते हैं।
जिला वूशु संघ के महासचिव अशोक गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान महिला में कोटा की ही महक और ईशा का चयन हुआ था। ईशा गुर्जर ने 60किलोग्राम भारवर्ग और महक शर्मा ने 75किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते। दोनों की यह पहली सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता है।
महक यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जूनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक व दो बार रजत पदक जीत चुकी है। ईशा ने जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019 में रजत पदक प्राप्त किया था। वह बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व, खेलो इंडिया बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Sports News: कोटा की महक और ईशा बनी राष्ट्रीय वूशु चै म्पियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.