जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ मार्ग पर सुबह सड़क किनारे खड़े स्टोन से भरे ट्रेलर के पीछे अनियंत्रित होकर वैन जा घुसी। कार में आगे की तरफ बैठे रावतभाटा निवासी मांगी लाल गर्ग और सुरेश गर्ग पुत्र बंशी लाल गर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में पीछे की तरफ बैठे बसन्ती देवी पत्नी मांगी लाल गर्ग (42), चेतन गर्ग पुत्र हीरा लाल (30) निवासी हिता और चंचल कुमारी (10), प्रीति कुमारी (5) व रौनक (4) घायल हो गए। घायल बसन्ती देवी का पीहर डूंगला क्षेत्र के किशन करेरी में है।
परिवार बच्चों को नानी के पास छोड़ने जा रहा था। घायल बालिका चंचल और प्रीति मृतक के बहन की लड़कियां हैं। वह रावतभाटा मामा के यहां आई हुई थी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।