यह भी पढ़ें
डॉन की धमकी के बाद पुलिस सुरक्षा में आया गवाह, एसपी ने कहा-अंसार को कोई ने हाथ लगाया तो…जानिए पूरी बात
कैर सांगरी और बाजरे के पकवानों की सौंधी सुगंध के बीच 200 से ज्यादा पूर्व छात्रों को एक बार फिर साथ देख कालबेलिया से लेकर घूमर के रंग फिजा में उडऩे लगे।
कोई कैलिफोर्निया से आया था तो कोई अमरीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियासे। कोई इन्फोसिस में वाइस प्रेसिडेंट है तो कोई एप्पल में सीनियर सॉफ्टवेयर मैनेजर है तो कोई आरएएस और आईएस। पुराने दोस्त मिले तो देर रात तक मस्ती हुई, धमाल मचा।
यह भी पढ़ें
Good News :हो जाइए तैयार, करिए यह परीक्षा पास, एक लाख रुपए के साथ मिलेगी स्कूटी
जिसके राखी बांध देती, सीनियर हाथ नहीं लगाते कैलिफॉर्नियां से आईं मल्टी नेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी की सीनियर मैनेजर नीलम विजय ने कहा कि कोटा ने हमें लीडरशिप सिखाई, जिसकी बदौलत अब हम दुनिया को लीड कर रहे हैं। 25 साल पहले की हसीं यादों में खोई नीलम बताती हैं कि कॉलेज में नए लड़कों को रैगिंग से बचाने की जिम्मेदारी उनकी थी। जिसकी कलाई पर वह राखी बांध देतीं सीनियर्स उसे हाथ नहीं लगाते। नतीजा ये हुआ कि जो भी नया लड़का दाखिला देता राखी बंधवाने के लिए आगे-पीछे घूमने लगता। नीलम कहती हैं कि अमरीकी एयरपोर्ट के अधिकारी अब उन्हें कचौरी स्मगलर कहने लगे हैं। जब भी वे कोटा आती हैं 300-400 कचौरियां लिए बिना नहीं जातीं। इन कचौरियों को वह अपने मिलने वाले भारतीय परिवारों में बांटती हैं।
यह भी पढ़ें
पुलिस को चुनौती, तुम्हारी नाक के नीचे लूटा घर, सोना-चांदी के साथ एटीएम चुराया और बैंक से पैसे भी निकाले
याह आती है कोटा की वो बातें…
डिप्टी कमिश्रर अनिल पारासर बताते हैं कि उनके बैच के ज्यादातर छात्र हॉस्टल में होने वाली रैगिंग से बचने के लिए गुमानपुरा में रूम लेकर रहते थे। बाइक-स्कूटर लाने पर सीनियर्स की सख्त पाबंदी थी और किसी को साइकिल चलाना अच्छा नहीं लगता था। इसलिए सारे लड़के गुमानपुरा बस स्टैंड पर इक_ा होते और रोडवेज बस की छत पर बैठकर कॉलेज पहुंचते। बस नहीं आती तो लिफ्ट मांग कर काम चलाते, लेकिन इन सबके बावजूद कोटा कॉलेज के छात्रों का रुतबा तमाम आईआईटी से ऊंचा था। अब 5 फीसदी छात्रों को रोजगार नहीं मिल पा रहा, उस वक्त 5 फीसदी भी खाली नहीं रहते थे।
यह भी पढ़ें
लालची व्यापारी बना ठगी का शिकार, करोड़ों कमाने के चक्कर में गंवाए 20 लाख
भीतरिया कुंड और मिस युगांडा
ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के प्रवक्ता विकास जैन और उनके दोस्त उस दौर की याद करते हुए कहते हैं कि 25 साल में कोटा ने जबरदस्त विकास किया। उस वक्त तो कॉलेज, हॉस्टल और रूम के बाद कुछ बचता था तो सीबी गार्डन, भीतरिया कुंड और गेपरनाथ की पहाडिय़ां। ये ही युवाओं के फेवरेट स्पॉट थे। साथी लड़कियों से छेड़छाड़ नहीं, चुहलबाजी होती थी। सबसे खूबसूरत लड़की जब गल्र्स कॉमन रूम से निकलती तो लड़के उसे कभी मिस युगांड़ा तो कभी मिस साउथ अफ्रीका कह दिया जाता। इसके आगे किसी लड़की को परेशान करते।
यह भी पढ़ें
यात्रीगण तैयार रहिए…इंडिया के रेलवे स्टेशनों पर अब आप ऐसी रोशनी के बीच होंगे जहां कह उठेंगे Im Filling Good
थैंक्स कोटा
स्कॉटलैंड से आए इन्फोसिस के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट सुजीत सिंह ने कोटा का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस शहर ने 25 साल पहले भी देश भर के युवाओं को सुनहरा भविष्य दिया था और आज भी दे रहा है। यहां आज भी पहले जैसी गर्मजोशी बरकरार है। कोटा ने हमेशा युवाओं की नींव को मजबूत किया है, इसीलिए आज सफलता की इमारत बुलंद है।