bell-icon-header
कोटा

प्री-बीपीएड व प्री-एमपीएड परीक्षा-2024 का परिणाम जारी

वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से प्री-बीपीएड/ प्री-एमपीएड परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया गया

कोटाSep 17, 2024 / 08:50 pm

Abhishek Gupta

वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से प्री-बीपीएड/ प्री-एमपीएड परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया गया

kota news: वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से प्री-बीपीएड/ प्री-एमपीएड परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया गया।
परीक्षा समन्वयक डॉ. कपिल गौतम ने बताया कि सफल अभ्यर्थियों में से कुल सीटों के तीन गुना अभ्यर्थियों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए पात्र माना जाएगा तथा अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलान पंजीयन शुल्क 5000 रुपए जमा कराना होगा।
पंजीयन शुल्क की जमा रसीद साथ में लाना होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए प्रवेश पत्र 24 सितम्बर को जारी किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र कट-ऑफ अंक जारी कर दिए जाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / प्री-बीपीएड व प्री-एमपीएड परीक्षा-2024 का परिणाम जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.