कोटा

बल्ले-बल्ले! राजस्थान सरकार ने REET 2025 Exam के लिए दे दी अनुमति, जानें कब होगी परीक्षा और इस बार क्या होगा खास?

Rajasthan Teacher Eligibility Test 2025: परीक्षा के पाठ्यक्रम में दो लैंग्वेज, बाल विकास, शिक्षण विधियां, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन शामिल हैं। पाठ्यक्रम में बदलाव और अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है।

कोटाDec 11, 2024 / 03:42 pm

Akshita Deora

REET 2025 से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। RBSE ने रीट परीक्षा के आयोजन की विज्ञप्ति तैयार करके राजस्थान सरकार को भेजी थी, जिसकी स्वीकृति मिल गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा। नोटिफिकेशन में ही परीक्षा की तारीख का पता चलेगा। लाखों अभ्यर्थी इस विज्ञप्ति की स्वीकृति का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि किसी भी वक्त परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद से 30-40 दिन में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि एग्जाम 150 अंकों का होगा और परीक्षार्थियों को ढाई घंटे का समय मिलेगा। ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा के पाठ्यक्रम में दो भाषा, बाल विकास, शिक्षण विधियां, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन शामिल हैं। पाठ्यक्रम में बदलाव और अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है।
यह भी पढ़ें

DLC Rate Hike : जयपुर में घर का सपना हुआ महंगा! डीएलसी दरों में तगड़ा इजाफा, दिल्ली रोड पर DLC रेट में आया 48% का उछाल

वहीं, परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा। यदि परीक्षार्थी पांचवा विकल्प नहीं भरता है, तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था परीक्षा में धांधली रोकने के लिए की गई है।
इस साल रीट परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है। बोर्ड के अनुमान के अनुसार, इस बार लाखों अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। वर्ष 2022 से पहले रीट प्रमाण पत्र की वैधता केवल 3 वर्ष तक थी, लेकिन अब इसकी वैधता जीवनभर है। ऐसे में नए अभ्यर्थियों के अलावा 2022 में अपात्र रहे अभ्यर्थी भी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। इन परीक्षाओं में सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि किसी प्रकार की हेराफेरी न हो। परीक्षा केंद्रों पर जांच के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और और पेपर के लिफाफे की सील खोलने और पेपर को बाहर निकलना एवं परीक्षा के बाद पेपर सील करने की व्यवस्था की वीडियोग्राफी भी होगी। इसके अलावा जिला स्तर पर और बोर्ड के रीट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे ताकि परीक्षा की निगरानी की जा सके।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 10 के नोटों की गड्डी को लेकर आई बड़ी खबर, “जितने फ्रेश नोट चाहिए, मिल जाएंगे…बस थोड़ा ऊपर से देना पड़ेगा”

Hindi News / Kota / बल्ले-बल्ले! राजस्थान सरकार ने REET 2025 Exam के लिए दे दी अनुमति, जानें कब होगी परीक्षा और इस बार क्या होगा खास?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.