bell-icon-header
कोटा

Kota Mandi Bhav: लिवाली के अभाव में सोयाबीन, चना, सरसों व मेथी के भावों में मंदी, जानिए कोटा मंडी भाव

Kota Mandi Bhav: सोयाबीन में 100, चना में 50, सरसों में 100, मेथी में 150 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे

कोटाMay 28, 2024 / 03:58 pm

Rakesh Mishra

Kota Mandi Bhav: भामाशाहमंडी में सोमवार को 80 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। सोयाबीन में 100, चना में 50, सरसों में 100, मेथी में 150 रुपए प्रति क्विंटल भाव मंदे रहे। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। भाव : गेहूं 2470 से 2700, धान सुगंधा 2400 से 2751, धान (1509) 2800 से 3201, सोयाबीन 4200 से 4751, सरसों 4500 से 5650, अलसी 4800 से 5250, जौ 1800 से 2050, मैथी 5000 से 5800, धनिया नया सूखा बादामी 6400 से 7000, मूंग 6500 से 7500, उड़द 5000 से 9300, चना देशी 5800 से 6801 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड: फॉर्च्यून 1830, चम्बल 1795, सदाबहार 1695, लोकल रिफाइंड 1540, सोयुग गोल्ड 1685, दीप ज्योति 1720, सरसों स्वास्तिक 2140, अलसी 2090 रुपए प्रति टिन। मूंगफली: ट्रक 3030, स्वास्तिक निवाई 2580, कोटा स्वास्तिक 2540, सोना सिक्का 2850 रुपए प्रति टिन। देसी घी: मिल्क फूड 7450, कोटा फ्रेश 7240, पारस 7780, नोवा 7850, अमूल 9400, सरस 8700, मधुसूदन 8180 रुपए प्रतिटिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1530, अशोका 1530 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 4070 से 4100 प्रति क्विंटल।
चावल व दाल : बासमती चावल 6500-11000, तुअर 14500-17800, मूंग 9800-10500, उड़द 10500-12000 रुपए प्रति क्विंटल।

यह भी पढ़ें

Good News : ईआरसीपी का पहला बांध तैयार, अगले माह टेस्टिंग का काम शुरू होगा, 21 जिलों को मिलेगा पर्याप्त पानी

Hindi News / Kota / Kota Mandi Bhav: लिवाली के अभाव में सोयाबीन, चना, सरसों व मेथी के भावों में मंदी, जानिए कोटा मंडी भाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.