कोटा

टूट गए रिकॉर्ड, 8 घंटे में बिक गई 3 करोड़ की शराब

भीड़ इस कदर थी कि दुकानों पर हो गई शराब खत्म

कोटाMay 05, 2020 / 06:19 pm

Dhirendra

टूट गए रिकॉर्ड, 8 घंटे में बिक गई 3 करोड़ की शराब…

कोटा. शहर में करीब डेढ़ माह से शराब की दुकान खुलने का इंतजार कर रहे शौकीनों ने सोमवार को लॉकडाउन के बाद पहली बार शराब की दुकान खोलने पर इस कदर खरीद की, कि शराब खरीद के पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए।
Read more : बैंक खाते में न्यूनतम राशि न होने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त चार्ज…..

आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए किए गए शराब ठेकों के लिए ठेकेदारों ने करीब 3.50 करोड़ रुपए की शराब खरीदी थी। इसके बाद करीब एक पखवाड़े पूर्व राज्य सरकार की ओर से नए ठेकेदार को शराब के स्टॉक की अनुमति देने के बाद ठेकेदारों ने शराब का दुकानों पर स्टॉक किया था। सोमवार से शराब बिक्री के आदेश के बाद ठेकेदारों ने करीब 1.70 करोड़ रुपए की शराब और खरीदी।
Read more : कोटा में कोरोना से 7वीं मौत, 58 वर्षीय मरीज ने तोड़ा दम….

इसके बाद सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित समय पर शराब बिकवाली शुरू की गई, लेकिन पीने वालों की मांग और भीड़ इस कदर थी, कि दुकानों पर तेजी से शराब खत्म हो गई। ऐसे में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने दुकानें बंद करवाकर व्यवस्था बनवाई। शाम 5 बजे तक शहर की सभी दुकानें बंद करवा दी गई, लेकिन इससे पहले ही दुकानों से करीब 3 करोड़ रुपए की शराब बिक चुकी थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / टूट गए रिकॉर्ड, 8 घंटे में बिक गई 3 करोड़ की शराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.