script#RathYatraMahotsav: शिक्षा की छोटी काशी में गूंजे जयकारे , कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध | Patrika News
कोटा

#RathYatraMahotsav: शिक्षा की छोटी काशी में गूंजे जयकारे , कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

कोटा. गोविंद धाम किशोरपुरा में संचालित इस्कॉन कोटा केंद्र की ओर से सोमवार को रथयात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ विशेष रथ में सवार होकर निकले। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रथयात्रा गुमानपुरा न्यू कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर से विधायक संदीप शर्मा ने रवाना किया। इसके साथ ही श्रद्धा की बयार चल पड़ी। कभी भगवान जगन्नाथ के जयकारे तो कभी कीर्तन की धुन से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कई जगहों पर रथयात्रा का स्वागत किया गया। संस्था की ओर से मार्ग में करीब डेढ क्विंटल चावल से निर्मित खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। कोटा केंद्र प्रभारी मायापुरवासी प्रभु ने बताया कि रथयात्रा गुमानपुरा, कैनाल रोड, सब्जीमंडी होते हुए गीता भवन पहुंची, जहां आरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर कथक नृत्य की प्रस्तुति व एक नाटिका भी प्रस्तुति दी गई। रथ मैकेनिकल व हाइड्रोलिक तकनीक पर आधारित बनाया गया।

कोटाJul 09, 2024 / 07:39 pm

नीरज गौतम

1/5
यात्रा मार्ग में किया प्रसादी वितरण।
2/5
जगन्नाथ यात्रा में उमडे श्रध्दालु
3/5
भ​क्तिभाव में सराबोर हुए भक्त
4/5
रथ में सवार भगवान जगदीश की झांकी
5/5
भ​क्तिभाव में सराबोर हुए भक्त

Hindi News / Photo Gallery / Kota / #RathYatraMahotsav: शिक्षा की छोटी काशी में गूंजे जयकारे , कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.