bell-icon-header
कोटा

Rajasthan Rain: चंबल नदी के बांधों पर 15 जून से प्रारंभ होंगे नियंत्रण कक्ष

मानसून सत्र के दौरान होने वाली बरसात को देखते हुए चंबल नदी पर बने बांधों पर 15 जून से नियंत्रण कक्ष प्रारंभ होंगे।

कोटाJun 11, 2024 / 06:00 pm

Santosh Trivedi

रावतभाटा । चंबल नदी पर बने बांधों पर 15 जून से नियंत्रण कक्ष प्रारंभ होंगे। अधिशासी अभियंता नीरज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर बांध के लिए आइल, ग्रीसिंग और ऑपरेशन आफ गेट एंड मशीनरी कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई है और कार्यादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र के दौरान चंबल नदी पर बने चारों बांधों पर 15 जून से नियंत्रण कक्ष प्रारंभ होंगे, जो 24 घंटे कार्यरत रहेंगे।
बांधों के भराव क्षेत्र में आने वाले पानी पर 24 घंटे नजर रहेगी। आवक और निकासी प्रक्रिया पर अधिकारियों की नजर रहेगी। मानसून सत्र में पानी की आवक होने पर पहले बांध का जलस्तर अपनी क्षमता पर पूरा किया जाएगा और मानसून सत्र के दौरान कब- कब कितना जलस्तर रखा जाना है, उतना जलस्तर रखा जाएगा और अधिक पानी की आवक होने पर निकासी की जाएगी।
राणा प्रताप सागर बांध और जवाहर सागर बांध स्काडा सिस्टम से जुड़े हुए हैं। लेकिन अभी ड्रिप के तहत होने वाली निविदा नहीं हो पाई। जिस कारण राणा प्रताप सागर बांध के स्लूज गेट स्काडा सिस्टम से नहीं जुड़ पाए हैं।
ड्रिप योजना में राणा प्रताप सागर बांध जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज पर कार्य कराया जाना है। अधिकारियों ने बताया कि तीन बार निविदा आमंत्रित की गई और किसी ने भी निविदा प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। अब इसके लिए जयपुर मुयालय से मंजूरी लेकर दोबारा निविदा प्रक्रिया की जाएगी।
उपखंड क्षेत्र में मानसून सत्र के दौरान होने वाली बरसात को देखते हुए तहसील कार्यालय और पंचायत समिति कार्यालय में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा जो 24 घंटे कार्यशील रहेगा।

Hindi News / Kota / Rajasthan Rain: चंबल नदी के बांधों पर 15 जून से प्रारंभ होंगे नियंत्रण कक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.