bell-icon-header
कोटा

कोटा की सुकेत CHC में 2 नवजात की मृत्यु पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, ढेर सारे कार्मिकों पर लिया बड़ा एक्शन

Kota Suket CHC Case : कोटा की सुकेत सीएचसी में दो नवजात की मृत्यु का मामले में बड़ा अपडेट। सुकेत सीएचसी में लापरवाही पर चिकित्सा विभाग का बड़ा एक्शन। स्वास्थ्य विभाग ने 14 चिकित्सा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता निलम्बित, बीसीएमओ एपीओ, 10 कार्मिकों को सीसीए, 16 तथा 2 चिकित्सकों को सीसीए और 17 को नोटिस जारी किया है।

कोटाMay 30, 2024 / 05:41 pm

Sanjay Kumar Srivastava

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह

Kota Suket CHC Case : कोटा के सुकेत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 2 नवजात की मौत के प्रकरण एवं सीएचसी में काफी समय से चल रही लापरवाही के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सख्त एक्शन लेते हुए 14 चिकित्सा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को APO कर दिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि सुकेत सीएचसी में चिकित्सा कार्मिकों की लापरवाही से 2 नवजात की मृत्यु का प्रकरण जैसे ही सामने आया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोटा जोन के संयुक्त निदेशक से तत्काल जांच करवाकर सख्त एक्शन लिया है।

किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं – शुभ्रा सिंह

शुभ्रा सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रकरण में बीसीएमओ द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी से मृत्यु के कारणों की जांच कराई गई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों नवजात की मृत्यु लू-तापघात से होना नहीं पाया है, लेकिन कमेटी ने पाया कि सीएचसी में चिकित्सा कार्मिकों द्वारा विभिन्न स्तरों पर काफी समय से लापरवाही की जा रही थी। इसके चलते चिकित्सा विभाग की ओर से एक साथ कई कार्मिकों के विरूद्ध एक्शन लिया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें –

मुख्य सचिव सुधांश पंत से हनुमान बेनीवाल नाराज, कहीं बड़ी बात

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्रावती शर्मा निलंबित

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि स्वेच्छा से अनुपस्थित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्रावती शर्मा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और बीसीएमओ डॉ. रईस खान को पर्यवेक्षणीय लापरवाही एवं राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना पर एपीओ किया गया है। सीएचसी में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अर्पित गुप्ता को बिना अवकाश स्वीकृत कराए स्वेच्छा से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस देते हुए सीसीए नियम-16 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कई कर्मचारियों को नोटिस जारी

प्रसविका पुष्पलता सक्सेना तथा नर्सिंग ऑफिसर बजरंग लाल मीणा, हेमन्त चौधरी, राहुल शर्मा, आशिक, फराज बेग, विजय कुमार पंचौली, नितेश वर्मा एवं तुषार यादव द्वारा कर्तव्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस देते हुए सीसीए नियम-16 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार डॉ. नेहा सुवालका एवं डॉ. परमजीत सिंह के विरूद्ध कर्तव्य के प्रति लापरवाही पायी जाने पर कारण बताओ नोटिस देते हुए सीसीए नियम-17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें –

रेलवे का नया अपडेट, साबरमती-जोधपुर ट्रेन रहेगी 2 दिन रद्द

Hindi News / Kota / कोटा की सुकेत CHC में 2 नवजात की मृत्यु पर स्वास्थ्य विभाग सख्त, ढेर सारे कार्मिकों पर लिया बड़ा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.