bell-icon-header
कोटा

राजस्थान में ERCP के तहत पहला बांध तैयार, आज होगी टेस्टिंग; खोले जाएंगे बांध के सभी 27 गेट

राजस्थान में ईआरसीपी परियोजना के तहत बने पहले बांध की टेस्टिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानें….

कोटाSep 08, 2024 / 09:49 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के कोटा में ईआरसीपी परियोजना के तहत बने पहले बांध नौरा की टेस्टिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परियोजना के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शनिवार दोपहर बांध के सभी 27 गेटों को बंद कर पानी रोक दिया गया। कालीसिंध नदी में करीब दो मिलियन घन मीटर पानी की आवक हो रही है।
अधिकारियों ने बताया कि टेस्टिंग के प्रथम फेज में बांध की भराव क्षमता को जांचा जाएगा। जब बांध पूरी तरह भर जाएगा तो सभी गेटों को एक साथ खोलकर इसकी टेस्टिंग की जाएगी। बांध की टेस्टिंग प्रक्रिया 8 से 12 सितम्बर तक चलेगी। इस दौरान इटावा- कोटा मार्ग अवरुद्ध रहेगा और वाहन चालक निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने कर दी ये बड़ी गलती, खामियाजा भुगतेगा यह जिला

यह भी पढ़ें

राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

पुलिस ने दिनभर की समझाइश

टेस्टिंग प्रक्रिया के चलते पुलिस प्रशासन सजग रहा और दिनभर लोगों से समाझाइश की। बड़ौद ढीबरी कालीसिंध पुलिया पर वाहन चालकों को डायवर्ट रूट की जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि बड़ौद टोल नाका व ढीबरी पॉइंट बनाए हैं।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध के दो गेट ही क्यों खोले गए? जानें वजह…इस रूट से गंगा नदी में पहुंचेगा पानी

Hindi News / Kota / राजस्थान में ERCP के तहत पहला बांध तैयार, आज होगी टेस्टिंग; खोले जाएंगे बांध के सभी 27 गेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.