10 साल बाद घर लौटी ट्रिपल आईटी
केन्द्र सरकार ने वर्ष 2011 में ट्रिपल आईटी कोटा की घोषणा की थी। वर्ष 2013 में एमएनआईटी जयपुर में इसके बैच प्रारंभ किए गए थे। कोटा में स्थायी कैंपस का निर्माण होने में 10 साल बीत गए। इसके 6 बैच पास आउट हो चुके हैं। ट्रिपल आईटी कोटा में सत्र 2013-14 में बीटेक कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियर ब्रांच की 30 सीटों से शुरुआत की गई थी। जुलाई 2015 में इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्पयूनिकेशन ब्रांच खुली। सत्र 2022-23 में यहां कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसई में 143 सीटें एवं इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियर ईसीई ब्रांच की 71 सीटें हैं। वर्तमान में ट्रिपल आईटी कैंपस में बीटेक प्रथम, द्वितीय व तृतीय ईयर तथा एमटेक व पीएचडी की कक्षाएं संचालित होती हैं। बीटेक फोर ईयर की क्लास जयपुर एमएनआईटी में संचालित होती हैं। ट्रिपल आईटी के कुल 800 स्टूडेंट में से करीब 650 स्टूडेंट कोटा में, शेष जयपुर में अध्ययनरत है। 11 अगस्त से इसकी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 23 अगस्त से क्लास शुरू हो गई।