कोटा

पट्टे नहीं मिलने से खफा हुए लोग, हाथों में तख्तियां ले शिविर में किया प्रदर्शन

कोटा. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दो दिवसीय शिविर दूसरे दिन शनिवार को देवली अरब रोड स्थित ओखल्या भेरूजी मंदिर में आयोजित किया गया। इस दौरान पट्टे न बनने से नाराज महिलाओं समेत लोगों ने तख्तियां लेकर यूआईटी अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन किया।

कोटाSep 30, 2023 / 09:47 pm

Deepak Sharma

कोटा. प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दो दिवसीय शिविर दूसरे दिन शनिवार को देवली अरब रोड स्थित ओखल्या भेरूजी मंदिर में आयोजित किया गया। इस दौरान पट्टे न बनने से नाराज महिलाओं समेत लोगों ने तख्तियां लेकर यूआईटी अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन भी भीड़ उमड़ने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने उप सचिव सरिता व तहसीलदार रामनारायण मीणा के समक्ष विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा। मनसा नगर, उज्ज्वल विहार के लोगों ने बताया कि कॉलोनी की तीन माह पूर्व ही 90 ए की प्रकिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद यूआईटी के अधिकारी 90 बी की प्रकिया पूरी नहीं कर रहे। ले आउट प्लान पास नहीं होने से लोगों को आवासीय पट्टे का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान पार्षद बबलू कसाणा, मनसा नगर, उज्ज्वल विस्तार विकास समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। लोगों ने कहा कि मामले में यदि शीघ्र कार्रवई नहीं की गई, तो कॉलोनीवासियों की ओर से यूआईटी का घेराव किया जाएगा।

Hindi News / Kota / पट्टे नहीं मिलने से खफा हुए लोग, हाथों में तख्तियां ले शिविर में किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.