bell-icon-header
कोटा

Kota Dussehra : कोटा के राष्ट्रीय दशहरा देखने अब फ्री में पहुंच सकेंगे दर्शक

नगर निगम की ओर से कोटा के आम लोगों को पहली बार दशहरा मैदान तक पहुंचने के ​लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बार राष्ट्रीय दशहरे मेले में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

कोटाSep 11, 2024 / 09:02 pm

Mukesh

कोटा का नगर निगम भवन।

Kota News : नगर निगम की ओर से कोटा के आम लोगों को पहली बार दशहरा मैदान तक पहुंचने के ​लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बार राष्ट्रीय दशहरे मेले में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर भव्य रामलीला का आयोजन करवाया जाएगा। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों से दशहरा मैदान तक आने-जाने के लिए आमजन के लिए निशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

व्यापारियों की हर सुविधा का रखेंगे ध्यान
राजवंशी ने बताया कि दशहरा मेला करीब 25 दिनों का होता है। लेकिन रावण दहन के बाद ही मेला जोर पकड़ता है। ऐसे में व्यापारियों के लिए मेले में व्यापार की यह अवधि मात्र 15 से 16 दिन की ही रहती है। इस कारण गत वर्ष मेले में 190 दुकानें खाली रह गई थीं। इसके अलावा कई दुकानदारों को नुकसान भी हुआ था। ऐसे में इस वर्ष मेला उद्घाटन के साथ ही आमजन का इससे जुड़ाव बढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएगी।

मेले में होगी भव्य रामलीला

शहर के वि​भिन्न क्षेत्रों में रामलीलाओं का आयोजन में निगम की ओर से आ​​र्थिक सहायता दी जाती थी, लेकिन यहां रामलीला में दर्शक नहीं जुटते थे। ऐसे में इस बार दशहरा मैदान में ही भव्य रामलीला का आयोजन करवाया जाएगा। मेले में वरिष्ठ और प्रबुद्धजनों से विचार-विमर्श के बाद एक स्थान पर भव्य रामलीला के आयोजन का निर्णय लिया गया। निशुल्क बस सेवा से दर्शक विभिन्न स्थानों ने दशहरा मैदान रामलीला देखने आएंगे तो मेले की शोभा भी बढ़ेगी और भव्यता भी आएगी। इसके अलावा मेले में रामकथा के आयोजन को लेकर भी प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए बड़े कथाकारों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेला समिति की ओर से मेले के पुराने वैभव को लौटाने व सरकार के धन के उचित उपयोग और मेले को भव्य बनाने की दृ​ष्टि से निर्णय लिए जा रहे है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kota / Kota Dussehra : कोटा के राष्ट्रीय दशहरा देखने अब फ्री में पहुंच सकेंगे दर्शक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.