कैथून थानाधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे के आसपास का है। लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि जमील ने पत्नी पर गंभीर हमला कर दिया। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि जमील (37) ने पत्नी अफसीना (35) के गले समेत शरीर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी, वह भागने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस की सूचना पर एफएसएल और एमओबी टीम और पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका के घर के बेडरूम में पड़े शव के आसपास से आवश्यक सैम्पल और सबूत एकत्र किए। पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों को बुलवाया। इसके अलावा वारदात के बारे में पड़ोसियों से भी पूछताछ की है। पुलिस ने बताया कि दोनों का करीब 16 साल पहले विवाह हुआ था। दोनों के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।