आकाशवाणी से छावनी पहुंचा कोरोना ! 23 वर्षीय युवक मिला पॉजिटिव पिछले दिनों पत्रिका ने लहुसन खरीद का मुद्दा उठाया था। इस पर उन्होंने कहा, हाड़ौती में लहुसन की अच्छी पैदावार हुई है। सभी मंडियों में खरीद चालू नहीं हो पाई। किसान लहुसन को घरों में रखने को मजबूर हैं, लेकिन ज्यादा दिन तक नहीं रख सकते। दो साल पहले हाड़ौती में लहुसन की खरीद नहीं होने पर दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या कर ली थी। इसलिए जल्द सभी मंडियों में खरीद कर शुरू करनी चाहिए। बेनीवाल ने कहा, समर्थन मूल्य केन्द्र सरकार तय करती है, लेकिन राज्य सरकार को भी बोनस देना चाहिए। उन्होंने कहा, चंबल कोटा की लाइफ लाइन है, इसे गंदी होने से बचाने के लिए ठोस योजना की जरूरत है। वे इसके लिए प्रयास करेंगे। बूंदी, बारां और झालावाड़ के भी कई मुद्दों पर बेनीवाल बोले। झालावाड़ जिले को लेकर सांसद ने कहा, भवानीमंडी उपखंड संतरा उत्पादन का बड़ा क्षेत्र है। यहां समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कोटा में इलेक्ट्रिक लोको शेड खोलने, माल डिब्बा कारखाने में एलएचबी कोचों की मरम्मत का कार्य शुरू करने जैसे प्रोजेक्ट के लिए रेलमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया।