कोटा

coronavirus: मध्य और पश्चिम रेलवे में टूटा ज्यादा कहर

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी पॉजिटिव हुए। कोरोना से सबसे ज्यादा रेलकर्मियों की मौत मध्य रेलवे में हुई। मध्य रेलवे में 12 हजार 357 कर्मचारी संक्रमित हुए, इनमें से 486 रेलकर्मियों की मौत हो गई। इस कारण रेलवे टीकाकरण पर जोर दे रहा है।

कोटाAug 29, 2021 / 12:33 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. कोरोना वायरस संक्रमण का कहर हर राज्य और हर वर्ग में पर टूटा था, लेकिन रेलवे की बात करें तो मध्य और पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों से पर सबसे ज्यादा कहर टूटा है। दोनों रेलवे का बड़ा भाग महाराष्ट्र में पड़ता है। मध्य रेलवे में 12 हजार 357 कर्मचारी संक्रमित हुए, इनमें से 486 रेलकर्मियों की मौत हो गई। वहीं पश्चिम रेलवे में 8 हजार 724 रेलकर्मी संक्रमित हुए और इनमें से 295 रेलकर्मियों की मौत हो गई है। कोरोना से मरने वालों रेलकर्मियों की संख्या में इन दो जोन में संख्या सर्वाधिक है। रेल मंत्रालयों की ओर से से आंकड़े जारी किए गए हैं। रेलकर्मियों पर टूटे केरोना कहर को देखते हुए रेलवे की ओर से टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।
कहां कितने पॉजिटिव कितनी मौतें
जोन संक्रमित मृतक को संख्या
मध्य रेलवे 12357-486
पूर्व रेलवे 13513-142
पूर्व तट रेलवे 7245-108
पूर्व मध्य रेलवे 4798-108
उत्तर मध्य रेलवे 5045-125
पूर्वोत्तर रेलवे 4689-126
पूर्वोत्तर सीमा रेलवे 3713-81
उत्तर रेलवे 10060-265
उत्तर पश्चिम रेलवे 7871-65
दक्षिण मध्य रेलवे 15882-252
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 8183-206
दक्षिणी पूर्व रेलवे 8657-135
दक्षिण रेलवे 15474-181
दक्षिण पश्चिम रेलवे 4699-36
पश्चिम मध्य रेलवे 3728-157
पश्चिम रेलवे 8724-295
मेट्रो रेलवे 1699-1

Hindi News / Kota / coronavirus: मध्य और पश्चिम रेलवे में टूटा ज्यादा कहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.