bell-icon-header
कोटा

कल्पना देवी ने सदन में उठाया किसानों का मुद्दा ! बोली, दिल्ली-मुम्बई हाइवे में जमीन अवाप्ति का मिले मुआवजा

किसानों की जमीन अवाप्ति के विरोध में धरने पर किसान

कोटाFeb 24, 2020 / 08:51 pm

Suraksha Rajora

कल्पना देवी ने सदन में उठाया किसानों का मुद्दा बोली, दिल्ली-मुम्बई हाइवे में जमीन अवाप्ति का मिले मुआवजा

कोटा . लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने सोमवार को विधानसभा लाडपुरा क्षेत्र के किसानों की जमीन अवाप्ति के विरोध में धरने पर बैठे होने का मामला उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। विधायक कल्पना देवी ने शून्यकाल में कहा कि दिल्ली-मुंबई आठ लेन हाइवे बनाने के लिए जो जमीन आवाप्त की गई है, उसमें ग्राम अरलिया, परलिया, चारणहेडी, शंकरपुरा, भगवानपुरा तथा अरण्डखेडा के ग्रामीण 23 दिसम्बर 2019 से ग्राम बालापुरा में जमीन अवाप्ति के मुआवजे के विरोध में किसान धरने पर बैठे हुए है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपडेट, इनके लिए रहेगा खास, वेबसाइड पर प्रवेश पत्र जारी

यहां राज्य सरकार डीएलसी की दर से भुगतान करना चाह रही है, जबकि केन्द्र सरकार ने डीएलसी की दर से चार गुना राशि देने का वादा किया था। लेकिन स्थानीय काश्तकार डीएलसी की दर से जमीन नहीं देने के विरोध में धरने पर बैठे है। स्थानीय प्रशासन धरनार्थियों की मांग पर ध्यान नही दे रहा है। किसानों की फ सल तैयार है,
बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते है तो ये खबर जरुरी

जमीन अवाप्त करने से पूर्व स्थानीय काश्तकारों को पुनर्वास किए जाने की भी व्यवस्था अभी तक नही की गई है और न ही प्रशासन की ओर मुआवजे का निर्धारण किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि नेशनल हाईवे से प्रभावित किसानों की जमीन का उचित मुआवजा दिलवाया जाए एवं प्रभावित किसानों के परिवार में से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

Hindi News / Kota / कल्पना देवी ने सदन में उठाया किसानों का मुद्दा ! बोली, दिल्ली-मुम्बई हाइवे में जमीन अवाप्ति का मिले मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.