प्रदेश के वाइल्ड लाइफ बोर्ड का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने वाइल्ड लाइफ संरक्षण में रुचि नहीं ली। बोर्ड की बैठकें भी समय पर नहीं होती हैं। वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा अनुसार अन्ता में गोडावन प्रजनन केन्द्र का विकास होना था, लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया। हाल ही में सीएमओ ने आदेश निकाल कर वन विभाग के 39 आईएफएस की सूची के साथ साथ बड़ी संख्या में तबादले किए हैं। उन्होंने इस्तीफे में बताया कि जानकारी लेने पर पता चला कि विभाग के वरिष्ठ केबिनेट मंत्री को नजर अंदाज कर तबादले किए जा रहे हैं।