bell-icon-header
कोटा

कोटा से दौड़ेगी मेमू, ट्रेन में 1482 यात्री सफर कर सकेंगे

कोटा के नए सोगरिया रेलवे स्टेशन के लोकार्पण की तैयारी रेल प्रशासन ने पूरी कर ली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश इसका लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का लोकार्पण होगा। वहीं सोगरिया स्टेशन से ही मेमू ट्रेन सेवाओं का आगाज भी हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

कोटाDec 31, 2021 / 11:35 pm

Jaggo Singh Dhaker

कोटा. कोटा मंडल में आगामी पांच जनवरी से तीन मेमू ट्रेनों की सौगात मिलेगी। कोटा-नागदा-कोटा, कोटा-बीना-कोटा और कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा मेमू ट्रेन मार्ग के हर स्टेशन पर ठहरेगी। एक मेमू ट्रेन में एक साथ 1482 यात्री सफर कर सकेंगे। इनमें 614 यात्रियों को सीट उपलब्ध होगी और 868 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। कोटा मंडल में अभी 8 कोच की मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। डीआरएम पंकज शर्मा ने बताया कि इनका संचालन कोटा जंक्शन से होगा, लेकिन उद्घाटन मेमू ट्रेन 5 जनवरी को सोगरिया स्टेशन से चलेगी। कोटा के नए सोगरिया रेलवे स्टेशन के लोकार्पण की तैयारी रेल प्रशासन ने पूरी कर ली है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश इसका लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का लोकार्पण होगा। वहीं सोगरिया स्टेशन से ही मेमू ट्रेन सेवाओं का आगाज भी हरी झंडी दिखाकर करेंगे।
इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
कोटा-बीना-कोटा मेमू ट्रेन से सोगरिया स्टेशन, चंद्रेसल, दीगोद, श्रीकल्याणपुरा, भौंरा, अंता, बिजोरा, सुंदलक, बारां, छजावा, पीपलोद रोड, अटरू और सालपुरा सहित मार्ग में करीब 34 स्टेशनों जाने और आने की सुविधा मिलेगी।
कोटा-नागदा-कोटा के बीच चलने वाली मेमू से डकनिया तलाब, डाढ़देवी, अलनिया, रावंठा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोडक, रामगंजमंडी, धुआंखेड़ी, भवानीमंडी सहित अन्य स्टशनों के यात्री सफर कर सकेंगे।
कोटा-झालावाड़ सिटी के बीच मेमू ट्रेन से डकनिया तलाब, डाढ़देवी, अलनिया, रांवठारोड, दरा, कंवलपुरा, मोडक, रामगंजमंडी स्टेशन पर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।
सोगरिया स्टेशन से होगा मेमू सेवाओं का आगाज
कोटा के नए सोगरिया रेलवे स्टेशन के लोकार्पण की तैयारी रेल प्रशासन ने पूरी कर ली है। डीआरएम पंकज शर्मा ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश इसका लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का लोकार्पण होगा। वहीं सोगरिया स्टेशन से ही मेमू ट्रेन सेवाओं का आगाज भी हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

Hindi News / Kota / कोटा से दौड़ेगी मेमू, ट्रेन में 1482 यात्री सफर कर सकेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.