bell-icon-header
कोटा

Maharana Pratap Jayanti : निकाली शौर्य रैली, दिखा उत्साह, झलका स्वाभिमान

महाराणा प्रताप जयंती रविवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। विभिन्न संस्था व संगठनों की ओर से आयोजन हुए। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। आयोजनों के दौरान शौर्य व उत्साह नजर आया।

कोटाJun 09, 2024 / 11:23 pm

shailendra tiwari

Maharana Pratap Jayanti

महाराणा प्रताप जयंती रविवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। विभिन्न संस्था व संगठनों की ओर से आयोजन हुए। इनमें बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही। आयोजनों के दौरान शौर्य व उत्साह नजर आया।
महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति की ओर से शौर्य शोभायात्रा वाहन रैली का आयोजन किया गया। समिति संयोजक गिर्राज गौतम ने बताया की कार्यक्रम में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शामिल हुए। उन्होंने महाराणा प्रताप सर्कल पर आयोजित स्वाभिमान सभा में महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
उन्होंने कहा कि स्वाभिमान का दूसरा नाम ही महाराणा प्रताप है। महाराणा प्रताप ने राज को ठुकरा कर स्वाभिमान को चुना। उनका संघर्ष, शौर्य और देशभक्ति को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भारत 21वीं सदी का भारत है। देश की संस्कृति अनूठी है। इस मौके पर भाजपा नेता हेमंत विजयवर्गीय, प्रेम भाटिया, राजपूत प्रताप सेना अध्यक्ष तेजवीर सिंह सिकरवार, राकेश निर्मल सेन, सत्येन्द्र सिंह कोटडा, मंजीत सिंह नाथावत, निर्भय सिंह शक्तावत, जयेश मंडावत, शुभम सैनी, विष्णु कुशवाहा, राजू सुमन, अजय राठौड़, हरीश प्रजापति, बलवंत पाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सोनिया राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
इससे पहले रावतभाटा बस स्टैंड के पास मानव विकास भवन से रैली शुरू हुई, जो गुमानपुरा, सूरजपोल, कैथूनीपोल, खाईरोड व नयापुरा चौराहे होते हुए कुन्हाड़ी महाराणा प्रताप सर्कल पहुंची। जहां स्वाभिमान सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

Hindi News / Kota / Maharana Pratap Jayanti : निकाली शौर्य रैली, दिखा उत्साह, झलका स्वाभिमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.