कोटा में शुक्रवार सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर में आधे घंटे के लिए सूर्यदेव ने दर्शन दिए। इससे लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम 5 बजे बाद 6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली और मावठ का दौर शुरू हो गया। रुक-रुक बरसात हुई। बीच-बीच में तेज बौछारों से सड़क किनारों व गड्ढों में पानी भर गया। कोटा में न्यूनतम तापमान 14.8 और अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा ग्रामीण में इटावा के बंबुलिया गांव में 3 मिनट ओले गिरे। मौसम विभाग की ओर से हाड़ौती अंचल समेत अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था।
पचपहाड़ में 10 मिनट गिरे ओले झालावाड़ जिले में शाम को कई जगह मेघ गर्जना के साथ बारिश हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही रही। दोपहर में कुछ देर धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते फिर बादल छा गए। जिले के भवानीमंडी सहित कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा। पचपहाड़ में बारिश के साथ करीब 10 मिनट ओलावृष्टि हुई। झालावाड़ शहर में मेघगर्जना के साथ शाम को झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। जिले का अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 15 डिग्री रहा। किसानों ने बताया कि मौसम की पहली मावठ से चना व सरसों की फसल को फायदा होगा।
पलटा मौसम, बारिश और बूंदाबांदी बारां जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। शाम होते-होते अचानक मौसम बदला और बिजली चमकने लगी। इसके बाद शहर में बूंदाबांदी हुई। जिले के बड़गांव में भी बारिश हुई। पलायथा व सीसवाली में रिमझिम बारिश हुई। देर शाम बारां शहर में बादल झूमकर बरसे। इससे सड़कों पर पानी भर गया। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा।
बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ी बूंदी जिले में सुबह से ही सूरज बादलों की ओट में छुपा रहा। शहर में दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली। हाइवे पर दिनभर कोहरा छाया रहा। दोपहर बाद मौसम पलटा और बूंदी, नैनवां, कापरेन व खटकड़ में हल्की बूंदाबांदी हुई। रामगंजबालाजी, डाबी व पेच की बावड़ी में तेज बरसात हुई, जिससे पानी बह निकला। न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।