bell-icon-header
कोटा

Kota Lok Sabha Result 2024: कोटा लोकसभा सीट कौन जीत रहा? परिणाम से पहले रिकॉर्ड ही बता रहा सबकुछ

राजस्थान की हॉट सीटों में से एक कोटा लोकसभा सीट (Kota Lok Sabha Result Live) के नजीते का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस लोकसभा सीट के इतिहास और आंकड़ों को देखा जाए तो यह काफी कुछ बयां करते हैं।

कोटाJun 03, 2024 / 07:11 pm

Suman Saurabh

Kota Lok Sabha Chunav Result Live : राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों में पर मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है। राजस्थान की हॉट सीटों में से एक कोटा लोकसभा सीट के नजीते का भी सभी को बेसब्री से इंतजार है। बीजेपी ने कोटा से अपने वरिष्ठ चेहरा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की ओर से प्रहलाद गुंजल मैदान में है। अगर कोटा लोकसभा सीट के इतिहास और आंकड़ों को देखा जाए तो यह काफी कुछ बयां करते हैं।

अंतिम 5 चुनाव में से 4 बार विजय हुए बीजेपी प्रत्याशी

कोटा लोकसभा सीट पर 1999 से लेकर अब तक केवल एक बार 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली थी। इसके अलावा सभी चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है। यह दर्शाता है कि इस सीट पर भाजपा का प्रभाव काफी मजबूत है। ओम बिरला इस सीट से 2014 से सांसद हैं, जबकि 1999 और 2004 के चुनाव में भाजपा के रघुवीर सिंह कोशल ने यहां से जीत दर्ज की थी। 2009 में कांग्रेस से इज्यराज सिंह इस सीट से सांसद चुने गए थे। आंकड़ों के मुताबिक अंतिम 5 बार के चुनाव में 4 बार भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। इस बार भी कोटा लोकसभा सीट से ओम बिरला का पलड़ा भारी है।

यह भी पढ़ें

Sikar Lok Sabha Seat: सीकर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

क्यों खास है कोटा लोकसभा सीट?

कोटा लोकसभा सीट बीजेपी के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि यहां से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला चुनाव मैदान में हैं। 2 बार के चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है और तीसरी बार भी पार्टी की यही उम्मीद है। कोटा लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है।

कोटा लोकसभा सीट से 2024 के मुख्य उम्मीदवार

  1. ओम बिरला, भाजपा
  2. प्रहलाद गुंजल, कांग्रेस

List of mp’s From kota Lok Sabha Constituency: कोटा में अब तक ये बने सांसद

साल———नाम व पार्टी

Hindi News / Kota / Kota Lok Sabha Result 2024: कोटा लोकसभा सीट कौन जीत रहा? परिणाम से पहले रिकॉर्ड ही बता रहा सबकुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.